31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा यूनिवर्सिटी के डॉ. आंबेडकर भवन का इतना बुरा हाल, देखें तस्वीरें

आगरा। आपको ले चलते हैं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा यूनिवर्सिटी) के खंदारी परिसर में। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और आगरा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के आवास के निकट है अंबेडकर भवन। इस भवन पर बोर्ड लगा है डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर का। साथ में शिलापट्टिका लगी है कांशीराम शोधपीठ की। इसके बाद भी यह भवन कबाड़ा बना हुआ है। फर्श पर पक्षियों की बीट है। लगता है यहां वर्षों से कोई काम ही नहीं हुआ है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हाल क्या है। डॉ. आंबेडकर के नाम पर बने भवन के साथ ऐसा सलूक होगा, ऐसी उम्मीद किसी को भी न थी।   पक्षियों ने डेरा बनाया डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर का बोर्ड भवन पर लगा हुआ है। लोहे का फाटक है। इत्तिफाक से यह खुला हुआ था। यह संवाददाता इस उद्देश्य से अंदर गया कि डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर के बारे में कुछ खबर मिल जाएगी। अंदर का दृश्य देखा तो भौचक रह गया। घुसते ही फर्श पर पड़ी थी पक्षियों की बीट। साफ है कि यहां पक्षियों ने डेरा बना लिया है। वह शायद इसलिए कि यहां कोई मानव नहीं आता है। विश्वविद्यालय के प्रानुशासक मंडल के सदस्यों के नाम एक बोर्ड पर अंकित हैं।   2003 में हुआ था शिलान्यास अंबेडकर भवन का शिलान्यास 7 मई, 2003 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन कुलपति आचार्य विष्णुकांत शास्त्री ने किया था। तब कुलपति थे प्रोफेसर गिरीश चंद सक्सेना। 15 मार्च, 2008 को इसी भवन में मान्यवर कांशीराम जी शोधपीठ की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन तत्कालीन कुलपति केएन त्रिपाठी ने किया था। यह शिलापट्टिका सिर्फ नाम की लगी है। न तो डॉ. बीआर अंबेडकर पर कोई काम हो रही है और न ही कांशीराम पर

less than 1 minute read
Google source verification
Aga university DBRAU

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा यूनिवर्सिटी) के खंदारी परिसर में अबंडेकर भवन के द्वितीय तल पर कबाड़