9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Agniveer Recruitment Rally: यूपी में अग्निवीर भर्ती शुरू, 85 हजार युवाओं को मिलेगा मौका

Agniveer Recruitment Rally: उत्तर प्रदेश के 12 जिलो के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं के आगे भर्ती में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

आगरा

Shivmani Tyagi

Jun 14, 2025

Agniveer Recruitment Rally
Agniveer Recruitment Rally

Agniveer Recruitment Rally: सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आगरा सोना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कर दिया है। आगरा मथुरा अलीगढ़ और झांसी में 30 जून से 10 जुलाई तक लिखित परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं में 12 जिलों के 85000 से अधिक युवा अपना भाग्य आजमाएंगे। अभी तक 85 हजार युवाओं ने पंजीकरण कर लिया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं के आगे भर्ती में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

लिखित परीक्षा पास करने के बाद होगी शारीरिक परीक्षा

आगरा के सेना भर्ती कार्यालय से अग्निवीर भर्ती रैली का जो परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है उसके अनुसार आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी में परीक्षाएं होंगी। 30 जून से 10 जुलाई तक चलने वाली इन सामान्य परीक्षाओं में अग्नि वीर भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर उत्तर प्रदेश के 12 अलग-अलग जिलों से 85 हजार युवा हिस्सा लेंगे या कह लीजिए कि अभी तक 85 हजार युवाओं ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी युवाओं को 16 जून से परिचय पत्र जारी हो जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को ही शारीरिक परीक्षा यानी भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

इन जिलों के युवाओं के लिए है मौका

भर्ती रैली का आयोजन आगरा में होगा और इसकी अलग-अलग तारीख जारी की जाएंगी। अभी तक इस भर्ती रैली में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस, जालौन, झांसी, इटावा, ललितपुर और कासगंज के युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। निदेशक सेना भर्ती कार्यालय आगरा कर्नल रिश्मा सरीन के अनुसार अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगरा, मथुरा, झांसी और अलीगढ़ में ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षा 30 जून से लेकर 10 जुलाई तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले आवेदक ही आगे भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

इन तिथियों में जारी होंगे प्रवेश पत्र

  • अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए 30 जून से तीन जुलाई तक प्रवेश पत्र मिलेंगे। 16 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा 60 मिनट की होगी
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए तीन जुलाई से चार जुलाई तक प्रवेश पत्र मिलेंगे। 18 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा भी 60 मिनट की होगी
  • अग्निवीर तकनीकी के लिए चार जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होंगे। 19 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा भी 60 मिनट की होगी
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए सात जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होंगे। 23 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा भी 60 मिनट की होगी
  • अग्निवीर जीडी ( वूमेन मिलिट्री पुलिस ) के लिए सात जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होंगे। 23 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा भी 60 मिनट की होगी।
  • अग्निवीर सोल टेक ( नेवल अकादमी ) 8 जुलाई को प्रवेश पत्र मिलेंगे 24 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा भी 60 मिनट की होगी
  • अग्निवीर हवलदार एजुकेशन आईटी सहित अन्य सभी के लिए आठ जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होगा। 24 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा 180 मिनट की होगी।
  • अग्निवीर क्लर्क के लिए दस जुलाई को प्रवेश पत्र मिलेगा। 26 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा 40 मिनट की होगी
  • जेसीओ कैटरिंग के लिए 9 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी होंगे। 25 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा 120 मिनट की होगी
  • जेसीओ आरटी ( पंडित मौलवी ) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 9 जुलाई को प्रवेश पत्र मिलेंगे। 25 जून को परीक्षा होगी और यह परीक्षा 120 मिनट की होगी

    यह भी पढ़ें: IMD Update : गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी के इन जिलों में होगी झमा-झम बरसात