13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra bus accident में मृत 29 में से 17 की पहचान, यहां देखें सूची

-Agra bus accident में 18 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है -पुलिस मृतकों के परिजनों की सूचित कर रही है -महिला और बच्ची समेत 9 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है

2 min read
Google source verification
Agra Bus accident

Agra Bus accident

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस एत्मादपुर थाना क्षेत्र में झरना नाले में गिर गई। आगरा बस दुर्घटना में (Agra bus accident) में 29 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं। 20 मृतकों की पहचान हो गई है। शेष की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित जिलों की पुलिस के माध्यम से मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Agra a Bus Accident: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस झरना नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत

उपमुख्यमंत्री आ रहे आगरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। 18 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आगरा आ रहे हैं। बस अवध डिपो, लखनऊ से आनंद विहार, नई दिल्ली जा रही थी। जिलाधिकारी आगरा एनजी रविकुमार का कहना है कि बस की रफ्तार अधिक थी और ड्राइवर को नींद आ गई। इस कारण यह दुखद घटना हुई है।

यह भी पढ़ें

Agra bus accident डीएम ने कहा- बस स्पीड में थी और ड्राइवर को नींद आ गई, 29 मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची भी, देखें वीडियो

मृतकों की सूची
1.सिद्धार्थ पुत्र अवधेश निवासी जगनपुर, लखनऊ

2.सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा निवासी लखनऊ

3.धीरज पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी गोमतीनगर, लखनऊ

4.अविनाश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी लखनऊ

5.सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र मुकेश चंद्र निवासी मुनईपुरवा, गोंडा

6.आदित्य कश्यप पुत्र दीप गुप्ता निवासी गोरखपुर

7.प्रेमचंद्र पुत्र रामकुमार निवासी खेरी, कुरुक्षेत्र, हरियाणा

8.विजय बहादुर सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर निवासी रायबरेली

9.हजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी वेस्ट दिल्ली

10.प्रयाग मिश्रा

11.दीपक सिंह पुभत्र महावीर प्रसाद निवासी राजाजीपुरम, लखनऊ

12.धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी बंगला चौक के पास, पुणे

13. अंकुर श्रीवास्तव पुत्र सूर्यवंश निवासी गांधीनगर

14.आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीशचंद्र, निवासी इंद्रानगर, लखनऊ

15.इफ्त खान अहमद पुत्र आफताब अहमद निवासी सेक्टर 11, इंद्रानगर, लखनऊ

16.अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी बासगांव, गोरखपुर

17.दीपक कुमार पांडेय पुत्र सीताराम पांडेय निवासी शाहपुर, भोजपुर, बिहार

19. महिला (अज्ञात)

20. डेढ़ साल की बच्ची (अज्ञात)

21. अन्य 9 अज्ञात

यह भी पढ़ें

Agra bus accident खुले में शौच करने वाले के कारण बचीं 18 जानें, पढ़िए कैसे