
Agra Commissioner Action: एक्शन में आए आगरा कमिश्नर, थाना प्रभारी संग कमरे में पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड
Agra Commissioner Action: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को सरकारी आवास में थाना प्रभारी के साथ एक महिला इंस्पेक्टर कमरे में पकड़ी गई। थाना प्रभारी के परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी। मामला सामने आने पर आगरा पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। हालांकिए दूसरे जिले में तैनात इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, शनिवार को दूसरे जिले में तैनात थाना प्रभारी परिजनों को प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह आगरा सिटी जोन में तैनात महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गया। दूसरे जिले से आए इंस्पेक्टर के पीछे-पीछे उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर दोनों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। इसके बाद थाना प्रभारी के परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर समेत दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर मामला सामने आने पर आगरा पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर डीसीपी, एसीपी समेत आला अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ को दी गई। कमिश्नर ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ के आदेश पर डीसीपी सिटी सूरज कुमार ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि दूसरे इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की बात को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरे जिले में तैनात इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हो सकती है। सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस की महिला इंस्पेक्टर और दूसरे जिले में तैनात थाना प्रभारी का प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है।
-आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट
संबंधित विषय:
Updated on:
29 Oct 2024 09:41 pm
Published on:
03 Aug 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
