
Agra Commissioner Action
Agra Commissioner Action: आगरा में रकाबगंज महिला थाने की इंस्पेक्टर और उनके प्रेमी इंस्पेक्टर पवन नागर के साथ हुई मारपीट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। DCP ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जबकि 2 दरोगा समेत 5 पुलिस वालों को लाइन हाजिर किया।
दरअसल, रकाबगंज थाना प्रभारी से मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर का अफेयर चल रहा था। दोनों सरकारी आवास में मौजूद थे। इसी बीच, प्रेमी इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी अपने घरवालों के साथ थाने पर पहुंच गई। दोनों को एक साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और दोनों की पिटाई करने लगी। इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी आए और बचाने के बजाय वीडियो बनाने लग गए।
डीसीपी सिटी ने मामले की जांच की और इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने का दोषी माना है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर आगरा ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और 5 लोगों को लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा, पुलिस ने इस घटनाक्रम के संबंध में इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ के आदेश पर डीसीपी सिटी सूरज कुमार ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, दूसरे इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की बात को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरे जिले में तैनात इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हो सकती है। सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस की महिला इंस्पेक्टर और दूसरे जिले में तैनात थाना प्रभारी का प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है।
Published on:
04 Aug 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
