2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA:देवकी नंदन की कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन की चेतावनी, अल्पसंख्यकों को दिया 5 दिन का समय

आगरा में कथवाचन के लिए आए ठाकुर देवकी नंदन ने कृष्ण जन्मभूमि के लिए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 20, 2023

devki.jpg

देवकी अन्नदान ठाकुर ने आगरा में ऐलान किया है

आगरा में प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकी नंदन ने बड़ा बयान दिया है। देवकी नंदन का कहना कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए जल्द देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाने वाला है। आगरा की जामा मस्जिद पर भड़काऊ बयान देते हुए उन्होंने जाति विशेष के लोगों से भाई चारा दिखाते हुए खुद मस्जिद की सीढियां खोद कर भगवान कृष्ण की मूर्ति निकाल कर उन्हे सौंपने और सारा खर्च उनसे लेने की बात कही है, अन्यथा पांच दिन बाद आगरा न्यायालय में केस दर्ज कर कार्रवाई करवाने का ऐलान किया है।

जहां जन्मे कृष्ण वहां सनातनी जा नहीं सकते

देवकी नंदन ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा की बड़ी विडंबना है की हम सनातनियों के पास भगवान कृष्ण जन्मस्थान का पूरा हिस्सा नहीं हैं, जहां कृष्ण जन्म हुआ वहां हम जा नहीं सकते और पूजा नहीं कर सकते हैं। हमें न्याय के लिए कोर्ट जाना पड़ रहा है। इसको लेकर जल्द देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाने वाला है।

मुगलों ने दिखाई क्रूरता

मथुरा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मुलाकात की और ध्यान लगाने के बाद भविष्य में सनातन धर्म के उत्थान के विषयों पर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने आगरा में कथावाचन के दौरान मीडिया से बातचीत की और कहा की मुगलों की क्रूर भावना को सोचिए की जिस शासक ने मंदिर तोड़ा, उसने हिंदुओ के भगवान, इष्ट को मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे गड़वा दिया ताकि लोग उनके ऊपर पैर रखकर मस्जिद जाएं।

गंगा जमुना तहजीब दिखाएं

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा की हर बार गंगा जमुना तहजीब की बात सनातनी ही क्यों करे। मीडिया के माध्यम से उनसे कहना चाहता हूं की वो लोग आगे आएं और 5 दिन का वक्त दे रहा हूं, वो खुद सीढ़ियों को खोद कर भगवान की प्रतिमा को निकाल कर हमारे सपुर्द करें, को भी खर्च होगा वो हम और बागेश्वर धाम वाले भईया मिलकर देख लेंगे और पांच दिन में ऐसा नहीं हुआ तो आगरा की अदालत में केस डालकर जामा मस्जिद की जांच करवाएंगे और भगवान को कानूनी तरीके से मुक्त करवाएंगे।