18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra Metro का काम पकड़ेगा गति, दो दिन में होगा 9 स्टेशनों का सर्वे

Agra Metro के पहले रूट के पंद्र स्टेशनों में से चह का सर्व पहले ही हो चुका है। बुधवार से दूसरे रूट के बचे हुए 9 स्टेशनों का भी सर्वे शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jul 16, 2019

Agra Metro

Agra Metro

आगरा। आगरा मेट्रो का कार्य गति पकड़ने वाला है। पहले कॉरीडोर के कुल प्रस्तावित 15 स्टेशनों में से छह का पहले ही सर्वे किया जा जा चुका है वहीं बचे हुए 9 स्टेशनों का सर्वे कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा। यह सर्वे तीन दिन तक चलेगा। इस सर्वे के साथ ही तकनीकी कमेटी द्वा मेट्रो स्टेशनों की जा रही जांच भी इसी महीने तक पूरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- SSP बबलू कमार ने कहा- पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति

9 स्टेशनों का जल्द होगा सर्वे

बता दें कि आगरा में मेट्रो ट्रैक की लंबाई तीस किमी होगी। दो कॉरीडोर होंगे, पहला 14 और दूसरा कॉरिडोर 16 किलो मीटर लंबा होगा। दोनों कॉरिडोर में कुल मिला कर तीस स्टेशन होंगे। जिनमें से पहला कॉरीडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा। इस कॉरीडोर का लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहल ही सर्वे शुरू कर दिया है। अब तक 15 में छह स्टेशनों का सर्वे हो चुका है यानि कि नौ स्टेशनों का सर्वे होना है। बुधवार यानि कि 17 जुलाई से बचे हुए नौ स्टेशनों का भी सर्वे शुरू हो जाएगा। इस सर्वे टीम में एलएमआरसी, एडीए और तहसील सदर के अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गोली खाने और जेल जाने को तैयार: रामजीलाल सुमन

ये हैं तीस स्टेशन

आगरा मेट्रो के प्रस्तावित 30 स्टेशनों में ताज पूर्वी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, आगरा किला, शाहजहां गार्डन, जामा मस्जिद, सिकंदरा, गुरु का ताल, आइएसबीटी, शास्त्रीनगर, आंबेडकर विवि, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें से शुरू के छह स्टेशनों का सर्वे हो चुका है औऱ सिकंदरा, गुरु का ताल, आइएसबीटी, शास्त्रीनगर, आंबेडकर विवि, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज का सर्वे होना है।