
Agra Metro
आगरा। आगरा मेट्रो का कार्य गति पकड़ने वाला है। पहले कॉरीडोर के कुल प्रस्तावित 15 स्टेशनों में से छह का पहले ही सर्वे किया जा जा चुका है वहीं बचे हुए 9 स्टेशनों का सर्वे कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा। यह सर्वे तीन दिन तक चलेगा। इस सर्वे के साथ ही तकनीकी कमेटी द्वा मेट्रो स्टेशनों की जा रही जांच भी इसी महीने तक पूरी होने की संभावना है।
9 स्टेशनों का जल्द होगा सर्वे
बता दें कि आगरा में मेट्रो ट्रैक की लंबाई तीस किमी होगी। दो कॉरीडोर होंगे, पहला 14 और दूसरा कॉरिडोर 16 किलो मीटर लंबा होगा। दोनों कॉरिडोर में कुल मिला कर तीस स्टेशन होंगे। जिनमें से पहला कॉरीडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा। इस कॉरीडोर का लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहल ही सर्वे शुरू कर दिया है। अब तक 15 में छह स्टेशनों का सर्वे हो चुका है यानि कि नौ स्टेशनों का सर्वे होना है। बुधवार यानि कि 17 जुलाई से बचे हुए नौ स्टेशनों का भी सर्वे शुरू हो जाएगा। इस सर्वे टीम में एलएमआरसी, एडीए और तहसील सदर के अधिकारी शामिल होंगे।
ये हैं तीस स्टेशन
आगरा मेट्रो के प्रस्तावित 30 स्टेशनों में ताज पूर्वी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, आगरा किला, शाहजहां गार्डन, जामा मस्जिद, सिकंदरा, गुरु का ताल, आइएसबीटी, शास्त्रीनगर, आंबेडकर विवि, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें से शुरू के छह स्टेशनों का सर्वे हो चुका है औऱ सिकंदरा, गुरु का ताल, आइएसबीटी, शास्त्रीनगर, आंबेडकर विवि, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज का सर्वे होना है।
Updated on:
16 Jul 2019 03:26 pm
Published on:
16 Jul 2019 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
