Agra News: आगरा में एक मकान में दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। अंदर से दरवाजा भी बंद था। दोनों बहनों का डेडबॉडी सोफा और बेड पर पड़ा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर ले आई। डेडबॉडी सड़ चुके हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
आगरा डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि दो मंजिला मकान में दो बुजुर्ग महिलाएं रहती थीं। 4 दिन पहले ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला एक व्यक्ति किसी काम से बाहर चला गया था। जब वो गुरुवार 30 मई को वापस आया तो उन्हें फर्स्ट फ्लोर से बदबू आई। तह उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
Published on:
30 May 2024 04:15 pm