1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA NEWS: ताजमहल पर साड़ी विदेशियों को आ रही पसंद, देखिए कैसा है क्रेज

AGRA NEWS: ताजमहल के सामने साड़ी पहन कर फोटो की तमन्ना लेकर आई पर्यटकों को देख लोग तारीफ करते नजर आए।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 08, 2023

sadee.jpg

AGRA NEWS: दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को भारतीय संस्कृति का प्रतीक साड़ी काफी पसंद आती है। पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के दौरान भारतीय साड़ी पहन कर जमकर फोटो खिंचवाते हैं। सोमवार को ताजमहल पर कोलंबिया के पर्यटकों का साड़ी अवतार लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था। पर्यटकों ने बताया की काफी समय से भारत आने का उनका प्लान था, अपनी एक फ्रेंड की ताजमहल पर साड़ी पहने हुए फोटो देखकर उनकी भी ऐसे ही फोटो खिंचवाने की इच्छा थी।

भारतीय संस्कृति का आकर्षण आता है पसंद

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े आशीष ने बताया की आगरा में तमाम विदेशी पर्यटक जब आते हैं तो उन्हें सबसे ज्यादा भारतीय परिधान और यहां की संस्कृति आकर्षित करती है। ताजमहल की खूबसूरती के साथ ही शाहजहां और मुमताज का प्यार और ताज के निर्माण से जुड़ी कहानियां पर्यटकों को बहुत पसंद आती हैं। जीवन साथी से सात जन्मों का रिश्ता बनाने के लिए पर्यटक ताज के साए में हिंदू रिवाजों से शादी करते हैं। होटल और टूरिस्ट कंपनियां भी लुभावने पैकेज में पर्यटकों को साड़ी दिलवाकर पहनना सिखाते हैं। इसके बाद जब पर्यटक ताजमहल पहुंचता है तो भारतीय कपड़ों में ताजमहल पर फोटो खिंचवाने में मशगूल हो जाता है।

साड़ी और पटियाला का कांबिनेशन

सोमवार को कोलंबिया से ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक ने गुलाबी साड़ी पहन कर अपने पार्टनर के साथ जमकर फोटोग्राफी करवाई, कई बार शाहजहां और मुमताज को याद कर दोनों एक दूसरे के प्यार में खोते नजर आए। उनके साथ आई महिला ने पटियाला स्टाइल का कॉटन का कुर्ता और पायजामा पहना और ताजमहल घूमते वक्त सोशल मीडिया के लिए रील शूट किए।