
इस्कान मंदिर अध्यक्ष विजय स्वरूप ने भगवत गीता डिप्लोमा शुरू किया है
इस्कान मंदिर आगरा द्वारा भागवत गीता के प्रसार के लिए अनोखी पहल की गई है। मंदिर के स्टाफ के द्वारा ऑनलाइन भागवत डिप्लोमा क्लासेस आज से शुरू की जा रही हैं। एक हजार से अधिक लोग भागवत क्लासेस के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं।
ऑनलाइन हुए तीन हजार आवेदन
आगरा इस्कान मंदिर की तरफ से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन भागवत डिप्लोमा के लिए आवेदन मांगे गए थे। लिंक के जरिए दिन में 11 से 12 और और शाम को 8 से 9 बजे तक जूम ऐप के माध्यम से क्लास शुरू की गई है।। 10 से 29 जून तक चलने वाली भागवत क्लासेस में रविवार का अवकाश भी मिलेगा। क्लास पूरी होने पर वर्चुअल सार्टिफिकेट भी दिया जायेगा। आयोजकों के अनुसार इस तरह से लोग भागवत गीता का ज्ञान प्राप्त करेंगे और भागवत का प्रचार और प्रसार करेंगे। डिप्लोमा के लिए तीन हजार लोग क्लास ले रहे हैं। कोर्स पूरा होने के बाद यह सब भागवत का प्रसार करेंगे।
पाठ्यक्रम में शामिल हो गीता पाठ
आगरा इस्कान मंदिर टेंपल ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने बताया कि पहली बार का लक्ष्य तीन हजार लोगों को भागवत की जानकारी देना है। डिप्लोमा इसलिए शुरू किया गया ताकि जिनके पास समय का अभाव रहता है वो भी भागवत ज्ञान अर्जन कर सकें। भागवत में रुचि होने पर रोजाना स्मरण की आदत स्वतः हो जायेगी। हमारे द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 12 वीं कक्षा तक नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में भागवत गीता को शामिल करने के लिए कहा गया है, जिस पर विचार किया जा रहा है।
Published on:
10 Jul 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
