2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: वायु सेना के विंग कमांडर का वाईफाई और मोबाइल नंबर हैक कर मांगे 70 लाख, कर दिया बदनाम

Agra News: आगरा एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात विंग कमांडर का वाई फाई सर्वर हैक कर शातिरों ने उनकी निजी और सेना संबंधी जानकारी चोरी कर ली और वसूली मांगी। पैसे न देने पर उन्हें बदनाम कर दिया।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jun 27, 2023

shahganj.jpg

थाना शाहगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है

Agra News: आगरा में तैनात वायु सेना के विंग कमांडर के घर का वाई फाई और उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को हैक कर शातिर साइबर ठगों ने 70 लाख की वसूली मांगी, पैसे ने देने पर उनके नंबरों से गलत मेसेज वायरल कर उन्हें बदनाम कर दिया। विंग कमांडर की तहरीर पर थाना शाहगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

यह है पूरा मामला

विंग कमांडर डुंगराम बेनीलाल ने पुलिस को बताया कि वो 14 साल से वायु सेना में हैं और वर्तमान में आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर कम्बेटेंट और कमीशंड अधिकारी के रूप में चिकित्सा विभाग में तैनात हैं और यहीं आवास में रहते हैं। बीती 2 जून को उनके नंबर पर एक इंटरनेट कॉल आई। दूसरी तरफ से बताया गया की घर का इंटरनेट सर्वर और उससे जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण , मोबाइल, लैपटॉप सब हैक किए हुए हैं ,अगली कॉल उठा लेना और अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हारी मौत निश्चित है। पहले थोड़ा डर लगा, पर बाद में हिम्मत जुटा कर स्टेशन के आईटी स्पेशलिस्ट से जांच कराई तो पता चला की एक मोबाइल नंबर ने उनका वाईफाई और सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को हैक कर रिमोट पर ले रखा है।

निजी जानकारियां होने की बात कह मांगी फिरौती

विंग कमांडर ने पुलिस को बताया की शाम सात बजे दोबारा इंटरनेट कॉल आया और दूसरी तरफ से कहा गया की तुम्हें पता चल गया है की तुम्हारा सब गैजेट हमने हैक किया हुआ है। तुम्हारे पर्सनल वीडियो, फोटो जो कहीं दिखाने लायक नहीं है और सेना के सभी महत्वपूर्ण कागजात और जानकारी भी हमारे पास है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने बात की और अपना नाम सुजानाराम बताया,वो बोला कि अगर जान और इज्जत प्यारी है तो वो सात लोग हैं, प्रति के दस लाख के हिसाब से 70 लाख रुपए कल सुबह दस बजे तक दे देना। अक्की भाई के पास तुम्हारा सारा डाटा रखा हुआ है वायरल करने में टाइम नहीं लगेगा। हमारी टीम में अशोक एक हजार वॉट्सएप ग्रुपों में है और हमारे साथी मांगी लाल और विंजाराम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मास्टर हैं जो सनसनी खेज खबर प्रकाशित कर देंगे। एक अन्य ने खुद का नाम गंगा राम बताते हुए खुद के और सुजानाराम के शातिर बदमाश होने और कई बार हत्या समेत कई मामलों में जेल जा चुकने की बात कहते हुए कहा की अगर पैसा नहीं मिला तो तुम्हें आतंकवादियों से साठगांठ, सेना के हथियारों की तस्करी, बार्डर पर ड्रग तस्करी जैसे मामलों में फंसा कर नौकरी से निकलवा कर जेल भिजवा देंगे और मौका मिला तो तुझे मार देंगे। इसी बीच अशोक नामक व्यक्ति ने धमकी दी की बात मान लो वरना तुम्हारी जान और परिवार की इज्जत से हाथ धो बैठोगे। लालाराम नाम बताते हुए एक ने धमकी दी कि तुम्हारा ठिकाना पता है और पैसा न दिया तो आगरा से ही तुम्हारा अपहरण करवा लेंगे। इस दौरान लगातार गंदी गालियां बकते रहे।

पैसा न देने पर किया बदनाम

विंग कमांडर ने बताया की दूसरे दिन दोबारा इंटरनेट कॉल आया तो उन्होंने समय मांगा तो सबने लगातार धमकी दी,जब उन्होंने पैसा देने में असमर्थता जताई तो उन लोगों ने वाईफाई और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग गलत मेसेज और वाइस बनाकर वॉट्सएप ग्रुपों पर वायरल किया और इनमें से विजाराम और मांगीलाल ने मानहानिकारक लेख को अखबार और चैनल में प्रकाशित कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कर ईमानदार अफसर की छवि को धूमिल कर उसे मानसिक और समाजिक रूप से परेशान किया।

राजस्थान का गिरोह करता है ब्लैकमेल

विंग कमांडर ने मामले की जानकारी जब परिजनों को दी तो पता चला की यह एक गैंग है और इसी तरह ब्लैकमेल कर लोगों को लूटते हैं। आरोपी गंगाराम विश्नोई , सुजानाराम, अक्की उर्फ अशोक, लालाराम, अशोक, बीजाराम डूडी, मांगीलाल जानी, सभी जाति विश्नोई और राजस्थान के निवासी हैं। पूरे मामले की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।