
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि आगरा यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 2018 के लिए प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके यहां अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं। आगरा यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 8 मार्च 2018 से शुरू हो रही हैं।
ये भी पढ़ें -
शुरू हो रहीं परीक्षाएं
डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा 2017 18 आठ मार्च से होंगी, इसके लिए 4.18 लाख परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम के प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए विवि की वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है। इस पर लॉग इन कर छात्र फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
ये है परीक्षा शुल्क
आगरा यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 2018 में प्राइवेट परीक्षा की फीस सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 3000 रुपये, जबकि एससी, एसटी छात्रों के लिए 2200 रुपये निर्धारित की गई है। पहली बार नामांकन करने के लिए 300रुपये का शुल्क अतिरिक्त देना होगा ।
ये भी पढ़ें-
सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं
परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। दागी कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। परीक्षाफल 15 जून तक घोषित किया जाएगा। स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई तक खत्म कर दी जाएगी। अधिकतर परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराई जा रही हैं। एक कक्ष में पांच तरह के प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। इससे नकल पर रोक लगने के साथ समय की बचत भी होगी। ओएमआर पर परीक्षाएं कराने से मूल्यांकन भी जल्दी खत्म किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें -
Published on:
02 Feb 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
