7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धूल के गुबार ने बढ़ा दी इस शहर में लोगों की टेंशन, जानिए कैसा रहेगा मौसम

धूल भरी हवाओं ने आस्थमा मरीजों को किया परेशान, ताजमहल पर भी धूल के कणों का हमला

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 21, 2018

agra

आगरा। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर तेजी से कम वायु दाब क्षेत्र बन रहा है। इससे एक बार फिर से आंधी चलने के आसार बढ़ गए हैं। शनिवार की सुबह धूल के गुबार ने लोगों को परेशान किया। आस्थमा के मरीजों के लिए ये दिन बहुत टेंशन वाला रहा।

धूल भरी आंधी ने परेशान किया
शनिवार की सुबह धुंध और धूल भरी हवाओं के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ धुंध कुछ छटी तो धूल के गुबार ने आसमान को घेर लिया। हवा में धूल के कण अधिक होने से लोगों को सांस लेने में मुश्किल हुई। अस्थमा के मरीजों के लिए ये हालात बहुत कष्टदायक रहे। ताजनगरी में पार्कों में सैर करने वाले भी घुटन से परेशान देखे गए। धूल के कारण शहर की हवा में प्रदूषण की बढ़ोत्तरी भी देखी गई। लोगों को आंखों में जलन हुई तो सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हुई।

हानिकारक श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी
शनिवार को संजय प्लेस में लगे उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग मशीन में सुबह आठ बजे 273 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) थी। ये स्वास्थ्य के लिए सबसे हानिकारक श्रेणी में शामिल है। वहीं सुबह दस बजे 347 एक्यूआई थी। खतरनाक श्रेणी में शामिल है एयर क्वालिटी के चलते लोग परेशान दिखे। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सतेंद्र पाल सिंह राघव का कहना है कि राजस्थान से चलने वाली गर्म हवा के कारण ये परेशानी बढ़ी है। मौसम पिछले पंद्रह दिनों से बदल रहा है। कभी तेज हवाएं और बारिश होने लगती है तो कभी तेज धूप के कारण तपिश अधिक बढ़ जाती है। न्यूनतम तापमान की वृद्धि ने शहरवासियों को बैचेन कर रखा है।

11 अप्रैल को आए तूफान से परेशान हुए लोग
पिछले 11 अप्रैल को कम वायु दाब क्षेत्र के कारण ही 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली थी। आधी व बारिश करोड़ों रुपये की हानि हुई थी।