20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद ससुर अमिताभ ने ऐसे मनाया था ऐश का पहला जन्मदिन

शादी के बाद ऐश्वर्या का पहला जन्मदिन आगरा में मनाया गया था, होटल अमर विलास में बच्चन परिवार उसी सुइट में ठहरे थे जहां पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Nov 01, 2017

Aishwarya Rai

Aishwarya Rai

आगरा। खूबसूरती का नायाब उदाहरण, अदाकारा और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय का आज जन्मदिन है। आज वे 44 वर्ष की हो जाएंगी। हालांकि पिछले वर्ष उनके पिता की मृत्यु होने के कारण वे इस साल अपना बर्थडे सादगी से मनाएगीं, लेकिन आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो शायद आपको अब तक न पता हो।

Must Read- बीएड फर्जीवाड़ा - इस शहर के 88 फर्जी शिक्षकों को घर भेजने की तैयारी शुरू

ससुर अमिताभ बच्चन ने दिया सरप्राइज
जैसा कि सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से वर्ष 2007 में शादी हुई थी। शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन उनके लिए बेहद खास था। अपने जन्मदिन से तीन दिन पहले ही ऐश अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ एक विज्ञापन के सिलसिले में आगरा आई हुईं थीं। लिहाजा पूरा परिवार उनका ये जन्मदिन खास तरह से मनाना चाहता था। ऐसे में उनके जन्मदिन के एक दिन पहले ससुर अमिताभ बच्चन सास जया को साथ लेकर अचानक आगरा पहुंचे और ऐश को सरप्राइज दिया।

उसी सुइट में ठहरे जहां ठहरे थे मुशर्रफ
ऐश्वर्या के जन्मदिन पर अमिताभ परिवार के साथ होटल अमर विलास के उसी सुइट में ठहरे थे जहां भारत—पाकिस्तान शिखर वार्ता के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ रुके थे। इस दौरान बच्चन परिवार के करीबी कहे जाने वाले नेता अमर सिंह भी उनके साथ थे। रात 12 बजे सभी ने मिलकर ऐश्वर्या का केक कटवाया गया था। उस समय इस पूरे सेलिब्रेशन को गुप्त रखा गया था।

फतेहपुर सीकरी भी गए थे घूमने
इस दौरान ऐश्वर्या अपने नए परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी भी गईं। वहां जाकर शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर जया बच्चन व अमर सिंह के साथ उन्होंने खिराज-ए-अकीदत पेश की और बच्चन परिवार की खुशहाली के लिए धागे बांधकर मन्नतें मांगी थीं। आगरा में इन तीन दिनों के बीच मीडिया को पूरी तरह दूर रखा गया था।