
सोशल: अखिलेश के इस करीबी सपा नेता का राजबब्बर के साथ फोटो हो रहा वायरल, ये है हकीकत
आगरा। शिवपाल की के सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद आए दिन समाजवादी पार्टी को लेकर खबरें आ रही हैं। इस सबके बीच कई नेताओं के अन्य पार्टी में जाने की अफवाह भी उड़ीं, जिस पर कई नेताओं को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। वहीं आगरा में अखिलेश के करीबी समाजवादी पार्टी नेता का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन हम आपको बता रहे हैं फोटो की हकीकत क्या है।
दरअसल बीती 21 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर कुआंखेड़ा गांव में टोरंट के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देेने पहुंचे थे। इस दौरान राज बब्बर ने प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था। इसी मंच पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के पति राजपाल यादव भी मौजूद थे। राजपाल को अखिलेश का करीबी माना जाता है। कुआंखेड़ा में राज बब्बर की सभा के दौरान राजपाल ने जमकर तालियां बजाईं। वह लगातार राज बब्बर के पास ही खड़े रहे। यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
Published on:
24 Oct 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
