वो तेजस्वी है, नाम से ही नहीं, समझ और याददाश्त से भी। जिस उम्र में उसे क, ख, ग सीखना चाहिए था, उस उम्र में वो आपके कहे वाक्यों को उल्टी दिशा में उसी रफ्तार से बोल लेती है जिस रफ़्तार से आप अपने वाक्य बोलते हैं। कक्षा एक में पढ़ने वाली इस छात्रा के हुनर से हर कोई हैरान है। इस तेजस्वी से मिलवाने के लिए आपको लिए चलते हैं जिला मुख्यालय से 67 किमी दूर अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव लोहगढ़।