
Amit Shah
आगरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज आईटी प्रकोष्ठ के योद्धाओं से सीधा संवाद होगा। यहां ब्रज क्षेत्र के साथ ही पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के आईटी योद्धाओं से अमित शाह चर्चा करेंगे। इस चर्चा को पूरी तरह गुप्त रखा गया है। किसी भी मीडिया कर्मी को इस कार्यक्रम में आने की इजाजत नहीं दी गई है। सूत्रों की मानें तो पिछले लोकसभा की तर्ज पर आईटी योद्धाओं को 2019 के लिए अमित शाह बड़ा मंत्र देने की तैयारी कर रहे हैं।
सबसे अधिक समय देंगे आईटी प्रकोष्ठ को
कार्यक्रम तो ये बताया गया है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फतेहाबाद रोड स्तिथि होटल उत्कर्ष विला पहुंच कर 11 बजे से लोकसभा समन्वय समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद 2 बजे विस्तारकों की बैठक में विस्तारक योजना पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 3 बजे आईटी विभाग की बैठक शुरू होगी, लेकिन सूत्रों की मानें तो होटल में होने वाली इस बैठक में परिवर्तन किया गया है। अमित शाह सबसे अधिक समय आईटी प्रकोष्ठ को देने जा रहे हैं, यही कारण है कि आईटी योद्धाओं के साथ दो सत्रों में बैठक को अमित शाह संबोधित करेंगे।
ये चलेंगे दो सत्र
पहला सत्र 1 बजे से ढाई बजे तक होगा, वहीं दूसरा सत्र साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक होगा। इस परिवर्तन को लेकर कोई भी पदाधिकारी अभी खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन आईटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को इसी कार्यक्रम के हिसाब से होटल उत्कर्ष विला में बुलाया गया है। बैठक में क्या होने वाला है, कौन सा मंत्र अमित शाह इन आइटी योद्धाओं को देंगे, ये अभी तक गुप्त रखा गया है। कोई भी आईटी प्रकोष्ठ का अधिकारी इस प्लानिंग को आॅउट करने के लिए तैयार नहीं है।
Published on:
05 Jul 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
