
Amritam Jalam
आगरा।फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक अछनेरा के गांव महुअर में स्थित हनुमान जी मंदिर की प्राचीन पोखर का अस्तित्व को बचाने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए, तो बड़ा कारवां बन गया। अवसर था पत्रिका के विशेष अभियान अमृतं जलम् का, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी मौजूद थे। मुख्य अतिथि के हाथ में जब लोगों ने फावड़ा देखा, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हर संभव मदद करने का मिला आश्वासन
पत्रिका अभियान अमृतं जलम् की इस मुहिम में जुड़े डॉ. रामेश्वर चौधरी ने कहा कि इस पोखर के अस्तित्व को बचाने के लिए वे हर संभव मदद करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय पहले जब लोग करौली देवी के दर्शन से लौटा करते थे, तो उस पोखर में स्नान किया करते थे। इतना ही नहीं, श्राद्ध तर्पण के लिए इस पोखर से पूर्वजों को जल तर्पण किया जाता था, लेकिन समय के साथ पोखर से जल कम होता चला गया और देख रेख के अभाव में ये पोखर अपना अस्तित्व खोने की ओर है। इस पर डॉ. रामेश्वर चौधरी ने कहा कि वे इसके लिए नहर विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे, जिससे इस पोखर में एक बार फिर शुद्ध जल की व्यवस्था कराई जा सके।
पोखर पर चला सफाई अभियान
इसके साथ ही पोखर पर पत्रिका के अभियान अमृतं जलम् के तहत सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने फावड़ा चलाकर शुभारम्भ किया। इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पोखर के किनारे उगी घास को फावड़े से साफ किया। यहां पर फैली गंदगी को तसलों में भरकर बाहर फेंका गया। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि से अपील की कि यदि इस पोखर में शुद्ध जल आ जाए, तो गांव के लिए ये सबसे बड़ा कार्य होगा, वहीं पत्रिका के इस अभियान को सलाम किया। ग्रामीणों ने कहा कि पत्रिका के इस खास अभियान अमृतं जलम् से एक बार फिर उम्मीद जाग उठी है, कि इस पोखर को फिर से आबाद देख सकेंगे।
Published on:
13 May 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
