पूजन के समय नगर के वरिष्ठ संगीतज्ञ डा. सत्यभान शर्मा, पं. द्वारकेश तिवारी और गोवर्धन से पधारे कीर्तनकार नरोत्तम दास ने ब्रज के प्राचीन पदों का गायन किया। मृदंग पर संगत गिरधारीलाल ने की। आरती के बाद मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शांतिस्वरूप गोयल ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया। महोत्सव के दौरान हरीदास शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, हरीदास सक्सेना, हरिओम शुक्ला, रमनलाल, रमेश भाटिया, संगीता शर्मा, कुसुम भगत, पल्लवी अग्रवाल, ब्रज वल्लभ, मंदिर के सेवायत मुकेश, राकेश आदि उपस्थित थे।