19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में इस बार शामिल होंगे 10 देशों के कलाकार, देखें वीडियो

अन्तर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव की पीत-पत्रिका का हुआ विमोचन

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 14, 2019

alka.jpg

आगरा। नटरांजलि थिएटर आर्ट्स द्वारा आयोजित पंचम अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 1 से 5 फ़रवरी 2020 तक शहीद स्मारक पार्क में आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष महोत्सव की थीम रहेगी महिला सशक्तिकरण। इस आयोजन में देश-विदेश की टीमों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसी संदर्भ में आज शहर की प्रबुद्ध महिला शक्तियों द्वारा "पीत-पत्रिका का विमोचन" किया गया।

ये भी पढ़ें - भव रोग की औधषि सिर्फ कथा, देखें वीडियो

आएंगे देश विदेश के कलाकार
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस पीत-पत्रिका को भारत के लगभग 20 राज्यों एवम् 10 देशों के कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए भेजा जायेगा। महोत्सव संयोजक ने बताया कि संस्था विगत 4 वर्षों से महोत्सव के माध्यम से सुलहकुल की नगरी आगरा की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में सतत प्रयास का देश विदेश की संस्कृतियों का आदान प्रदान कर रही हैं। साथ ही संस्था इस पंचम प्रयास के लिए आगरा प्रशासन, पुलिस, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों से आगरा शहर के मान सम्मान को राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय शिखर पर पहुंचाने के लिए अपनी क्षमतानुसार सहभागिता के लिए अपील भी है।

ये भी पढ़ें - नौ दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ, भजनों पर झूमे भक्त, देखें वीडियों

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य एवं विख्यात चित्रकार डॉ. सरोज भार्गव, समाजसेवी बबीता चौहान, कर्मवीर विजेता, तूलिका कपूर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। नटरांजलि के पदाधिकारियों में नरेश वेरी, नेमीचंद वार्णेय, महेन्द्र जैन, रितु गोयल, रचना कपूर बृजेश पण्डित, एसके बग्घा उपस्थित रहे। व्यवस्थायें संभाली आशीष लवानियां, राजकमल जैसवाल, पारुल भारद्वाज, मिथलेश शाक्य, रोहित कात्याल ने। अतिथियों का आभार व्यक्त किया संस्था के उपाध्यक्ष लालाराम तैनगुरियां ने ।