29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान भारत: इन प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज हुआ फ्री, यहां देखें अस्पताल की लिस्ट

सरकार द्वारा ऐसे प्राइवेट अस्पतालों की सूची भी जारी कर दी है, जहां आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त में इलाज मिल सकेगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 23, 2018

Jan Arogya Yojana

Jan Arogya Yojana

आगरा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अब लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा। इस योजना का लाभ सरकारी ही नहीं, बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलने जा रहा है। सरकार द्वारा ऐसे प्राइवेट अस्पतालों की सूची भी जारी कर दी है, जहां पांच लाख तक का इलाज फ्री में मिल सकेगा। खास बात ये है कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले से डिस्चार्ज और घर तक मरीज को पहुंचाने वाली एम्बुलेंस का किराया भी सरकार ही देगी।

ये भी पढ़ें - भीड़ के आगे छूटे पुलिस अधिकारियों के पसीने, पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी हुये घायल, जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो

इन अस्पताल में मिलेगा फ्री में इलाज
आगरा में जेपी सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ हुआ। इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सूची भी जारी कर दी गई, जहां से फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी। इस सूची में शहर के कई बड़े अस्पतालों के नाम शामिल हैं। जिसमें सरकारी अस्पतालों की सूची में एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, मानसिक आरोग्यशाला के अलावा निजी अस्पतालों में रवि हॉस्पीटल दिल्ली गेट, ब्लॉसम सुपरस्पेशिलिटी खंदारी, आरके हॉस्पीटल, आगरा मेडिकल एंड कार्डिक रिसर्च सेंटर, स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पीटल, नवदीप हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, जीवन ज्योति हॉस्पीटल आवास विकास कॉलोनी, उपाध्याय हॉस्पीटल शहीद नगर, पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर रिसर्च सेंटर, यशवंत हॉस्पीटल ट्रोमा सेंटर, अग्रवाल आई केयर हॉस्पीटल और श्री कृष्णा हॉस्पीटल ट्रांस यमुना कॉलोनी के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - गंगाजल का इंतजार खत्म, कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी को लेकर जारी किये ये निर्देश

ये रहे मौजूद
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारम्भ के अवसर पर एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, जिलाधिकारी आगरा, सीडीओ रविन्द्र कुमार मादंड, सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हुआ शुभारम्भ, अब मुफ्त में मिलेगा पांच लाख तक का इलाज