21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारसीदास गुप्ता के नाम पर डाक टिकट जारी करने से वैश्य समाज में उत्साह

भारत सरकार द्वारा डाक टिकिट विमोचन समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 16, 2017

Banarsi Das Gupta

Banarsi Das Gupta

आगरा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सग्राम सेनानी व राज्य सभा के सांसद बनारसीदास गुप्ता की स्मृति में केंद्र सरकार ने उनके नाम से डाक टिकट जारी कर रही है। इसको लेकर वैश्य समाज में उत्साह है। अग्रसेना के तत्वधान में 18 दिसंबर 2017 को बनारसीदास गुप्ता जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा डाक टिकिट विमोचन समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन होटल आशादीप, भगवान टाकीज पर किया गया।

ये होंगे मौजूद
भारत सरकार ने 18 दिसंबर को बालयोगी सभागार, संसद भवन, नई दिल्ली में बनारसीदास गुप्ता जी के डाक टिकिट का विमोचन करना तय किया है। संसद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप राष्ट्रपति भारत सरकार एम वैंकेया नायडू, अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार मेनका गांधी , विशिष्ट अतिथि के रूप में विपुल गोयल (उधोग मंत्री - हरियाणा सरकार), श्याम जाजू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा), पवन जिंदल (प्रान्त सह संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) समारोह में उपस्तिथ होंगे।

गौरव की है बात
रवि प्रकाश अग्रवाल और विनय अग्रवाल ने बताया की ये सम्पूर्ण वैश्य समाज के लिए अति गौरव की बात है। संसद भवन समारोह में पूरे भारत वर्ष से वैश्य बंधू समारोह में सम्मलित होंगे। अग्रसेना अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा की 18 दिसंबर को आगरा से दर्जनों वैश्य समाज के लोगों का काफिला संसद भवन नई दिल्ली के लिए अग्रवन, वाटरवक्र्स चौराहे से सुबह 11 बजे रवाना होगा।

ये रहे मौजूद
विमोचन कार्यकर्म में मुख्य से उपस्तिथ विनोद अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अशोक फरह वाले संजय अग्रवाल, जिनेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, शैलेंद्र गोयल, राजीव सिंघल, पीयूष तायल, वीरेंदर अग्रवाल,पार्षद दीपक अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, विभु सिंघल, धीरज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, कौशल अग्रवाल आदि सम्मलित हुए।


ये भी पढ़ें -

औटा अध्यक्ष बने मुकेश, महामंत्री निशांत सिंह, जानिए मिले कितने वोट

कलर्स टीवी के धारावाहिक शक्ति में अब आगे क्या होने वाला है, सुदेश बेरी और सारा ने खोला बड़ा राज