8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद: ताजमहल के नाम पर धब्बा लगाया, इन लोगों ने पूर्वी गेट कब्जाया

ईद उल फितर के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे भिखारी, पर्यटकों के सामने मांगी भीख

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jun 16, 2018

taj mahal

ईद पर ताजमहल की छवि हुई खराब, मुख्य गेट पर भिखारियों ने मांगी भीख

आगरा। ताजमहल की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। देश में अमन चैन और भाईचारा स्थापित हो इसके लिए दुआ मांगी गई। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दीं। नमाज अदा करने के बाद ताजमहल पर शर्मनाक दृश्य सामने आया। ताजमहल के मुख्य दरवाजे पर भिखारियों द्वारा भीख मांगकर ताज की छवि पर दाग लगाने का काम किया गया। भिखारियों द्वारा जब भीख मांगी गई तो वहां मौजूद पुलिस और एएसआई कर्मचारी मूकदर्शक बने रहे।

नमाज के बाद भीख मांगते नजर आए भिखारी
दुनियां के सात अजूबों में शामिल मोहब्बत की मिसाल ताजमहल को देखने के लिए हर साल लाखों देशी विदेशी सैलानी आते हैं। आगरा की पहचान ताजमहल से हैं और यहां आने वाले सैलानी इसका दीदार करने के लिए उतावले नजर आते हैं। लेकिन, शनिवार को जब ईद उल फितर का मौका था, तब ताजमहल पर जो वाक्या घटित हुआ वो शर्मसार कर देने वाला था। ताजमहल पर आने वाले सैलानियों को शर्मिन्दगी उठानी पड़ी तो आगरावासियों के लिए ये शर्मिंदा करने वाला दृश्य था। ताजमहल में ईद उल फितर के मौके पर विशेष नमाज अदा की जाती है। आगरा और आसपास के जिलों से भी ताजमहल में ईद की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में नमाजी यहां आते हैं। लेकिन, आज ताजमहल पर नमाजियों के साथ साथ बड़ी संख्या में भिखारियों ने ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी दरवाजे पर डेरा डाल दिया। जैसे ही ईद की नमाज अदा कर नमाजी बाहर निकले तो ये भिखारी भीख मांगने लगे। भिखारियों में महिला, छोटे बच्चे और पुरुष भी शामिल थे जो नमाजियों के साथ साथ पर्यटकों के सामने अपनी झोली फैलाते हुए भीख मांग रहे थे। जिस वक्त भिखारी ताजमहल के वीवीआईपी गेट पर पर्यटकों और नमाजियों के सामने हाथ फैलाकर भीख मांग रहे थे, उस वक्त पुलिस, सीआईएसएफ के जवान के साथ एएसआई के कर्मचारी भी मौजूद थे। लेकिन इन्होंने ये जहमत भी नहीं उठाई कि ताजमहल के सामने से भिखारियों हटा दें।

भिखारियों के मामले को बताया गंभीर
होटल एन्ड रेस्टोरेंट ऑनर्स के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने ताज पर भिखारियों के मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले तक ताजमहल पर कभी भी भिखारी नहीं देखे गए। लेकिन, ताजमहल के वीवीआईपी गेट पर भिखारियों द्वारा नमाजियों और पर्यटकों से भीख मांगना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में सैलानी ताज का दीदार करने यहां आते हैं और ताज पर भिखारियों द्वारा भीख मांगे जाने पर दुनिया में ताज की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ताज सुरक्षा में तैनात पुलिस की आंखों के नीचे इस तरह का कार्य होना बेहद शर्मनाक है।

पर्यटकों ने भी जताया एतराज
ताजमहल देखने आए देशी सैलानी पुनीत ने बताया कि जिस तरह से ताजमहल के गेट पर भिखारी भीख मांग रहे हैं। इस दौरान विदेशी पर्यटक फोटो खींच कर ले जाएंगे तो निश्चित ही ताज की छवि धूमिल होगी।