
आगरा। भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandrashekhar Ravan) गुरुवार को ताजमहल के शहर आगरा में आए। यहां जगदीशपुरा स्थित अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी के आवास पर एक छोटी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये देश सभी का है। एनआरसी असम में हो, या बंगाल में या आगरा में या यूपी में हो जाए। वादा करता हूं, कि एक भी मुस्लिम भाई को देश से जाने नहीं दिया जाएगा। जो भारतीय संविधान के लागू होने के बाद इस मुल्क का है, वो इस मुल्क का है।
शिक्षित होने पर दें जोर
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आगरा के रामलीला मैदान में 18 मार्च 1956 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि मुझे मेरे पढ़े लिखे लोगों ने धोखा दिया। अब ऐसा नहीं होगा। पढ़े लिखे लोग अपनी हिस्सेदारी तैयार करें। रिजर्वेशन के भरोसे न रहें। यदि आपके बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे, तो सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। प्राइवेट की नौकरी में मालिक जब चाहेगा, तब तक रखेगा और फिर निकाल देगा। ऐसी नौकरियों से कोई समाज आगे नहीं बढ़ेगा। देश और प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार खाना देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है और इसी के लिए सरकार बनाई जाती है। संविधान यही कहता है, लेकिन आज जो सरकार है, वो सिर्फ अपना पेट भरने के लिए काम कर रही है। ऐसी सरकारे लोकतंत्र में नहीं चलती हैं। आज राजतंत्र है और इस राजतंत्र को फिर खत्म किया जाएगा और फिर बलिदान देने के लिए आपके बीच में चंद्रशेखर है और बलिदान देंगे और ये भी सच है कि इस बार की ये कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। जैसा देश भगत सिंह चाहते थे, जैसा देश बाबा कशीराम चाहते थे, जैसा देश चंद्रशेखर आजाद बनाना चाहते थे, ऐसा मुल्क बनाने का हमने संकल्प लिया है।
Published on:
05 Dec 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
