29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बोले एनआरसी कहीं भी आ जाए, मुस्लिमों को कहीं नहीं जाने देंगे, देखें वीडियो

Bhim Army प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandrashekhar Ravan) ने कहा कि संविधान लागू होने के बाद जो यहां था, वो इस मुल्क का है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 05, 2019

vlcsnap-2019-12-05-17h38m52s633.png

आगरा। भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandrashekhar Ravan) गुरुवार को ताजमहल के शहर आगरा में आए। यहां जगदीशपुरा स्थित अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी के आवास पर एक छोटी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये देश सभी का है। एनआरसी असम में हो, या बंगाल में या आगरा में या यूपी में हो जाए। वादा करता हूं, कि एक भी मुस्लिम भाई को देश से जाने नहीं दिया जाएगा। जो भारतीय संविधान के लागू होने के बाद इस मुल्क का है, वो इस मुल्क का है।

ये भी पढ़ें - महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरी जा रही थी हरियाणा से लाई गई शराब, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

शिक्षित होने पर दें जोर
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आगरा के रामलीला मैदान में 18 मार्च 1956 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि मुझे मेरे पढ़े लिखे लोगों ने धोखा दिया। अब ऐसा नहीं होगा। पढ़े लिखे लोग अपनी हिस्सेदारी तैयार करें। रिजर्वेशन के भरोसे न रहें। यदि आपके बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे, तो सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। प्राइवेट की नौकरी में मालिक जब चाहेगा, तब तक रखेगा और फिर निकाल देगा। ऐसी नौकरियों से कोई समाज आगे नहीं बढ़ेगा। देश और प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार खाना देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है और इसी के लिए सरकार बनाई जाती है। संविधान यही कहता है, लेकिन आज जो सरकार है, वो सिर्फ अपना पेट भरने के लिए काम कर रही है। ऐसी सरकारे लोकतंत्र में नहीं चलती हैं। आज राजतंत्र है और इस राजतंत्र को फिर खत्म किया जाएगा और फिर बलिदान देने के लिए आपके बीच में चंद्रशेखर है और बलिदान देंगे और ये भी सच है कि इस बार की ये कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। जैसा देश भगत सिंह चाहते थे, जैसा देश बाबा कशीराम चाहते थे, जैसा देश चंद्रशेखर आजाद बनाना चाहते थे, ऐसा मुल्क बनाने का हमने संकल्प लिया है।