26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: भारी पड़ा प्रीमानसून, दो मंजिला मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

आगरा में कहीं हुई बूंदाबांदी तो किसी क्षेत्र में जमकर बरसे मेघा, बिजली गिरने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jun 09, 2018

lighting

lighting

आगरा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि आने वाले कुछ घंटे भारी पड़ सकते हैं। कुछ ऐसा ही आगरा में नजर आया। प्रीमानसून की बारिश में एक ओर जहां आगरा में कई इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई तो दूसरी ओर खंदारी क्षेत्र में एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया है। पीड़ित परिवार बिजली गिरने की घटना से सदमे में हैंं

एक तेज धमाके की आवाज ने सभी को हिला दिया

खंदारी मउ रोड 25 पुष्पकुंज एक्सटेंशन में संजय कपूर का परिवार रहता है। संजय कपूर नमक मंडी में दुकान चलाते हैं। शनिवार को दोपहर तीन बजे जब आगरा में मौसम बदला तो वे अपनी दुकान पर थे। संजय कपूर ने बताया कि घर में माता पिता के साथ चार लोग मौजूद थे। तीन बजे के करीब यकायक एक तेज धमाके की आवाज ने सभी को हिला दिया। घर की खिड़कियों के शीशे टूटकर गिरने लगे। एक फ्लोर का बड़ा हिस्सा नीचे आकर लटक गया। घरेलू उपकरणों में आग लग गई। घर की सीढ़ियों का फर्श चकनाचूर हो गया। यकायक ऐसा लगा कि मानों किसी ने बम फोड़ दिया हो। परिवार के सदस्य सदमे में आ गए। इसकी सूचना उन्होंने संजय को दी। जब संजय आए तो घर का हाल देखकर सदमे में आ गए।

कंट्रोल रूम को दी सूचना
संजय कपूर ने इसी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया। संजय कपूर का परिवार आकाशीय बिजली गिरने की घटना से दहशत में है। संजय कपूर का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से एक फ्लोर पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है तो घर के सभी बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं। लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

आगरा में ऐसा रहा माहौल
आगरा में कहीं बूंदे गिरीं तो कहीं झमाझम बारिश हुई। सिकंदरा, शास्त्रीपुरम, बोदला क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। शाहगंज, छीपीटोला, बालूगंज में बूंद भी नहीं गिरी। वहीं कमला नगर, खंदारी क्षेत्र में बारिश पड़ी। देहात क्षेत्र में भी बूंदाबांदी हुई। आगरा में प्रीमानसून का सभी को इंतजार है।