
Bitiya at work
आगरा। अकसर बिटिया अनुषा की पापा से शिकायत रहती है, कि देरी से आते हैं, लेकिन आज जब अनुषा पत्रिका अभियान Bitiya@work के तहत पापा अमित राघव के आॅफिस पहुंची, तो उसकी ये शिकायत दूर हो गई। अनुषा के पापा पैसा ही नहीं कमाते, बल्कि पर्यावरण को बचाने का भी कार्य करते हैं। बिटिया अनुषा को जब मालूम हुआ, कि उसके पापा सोलर सिस्टम का काम करते हैं, तो बिटिया बोली पापा पर गर्व है।
पिता ने समझाई बटिया को वर्किंग
राघव ट्रेडर्स के मालिक अमित राघव की 11 वर्षीय पुत्री अनुषा सेंट एंथनीज स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। पत्रिका अभियान Bitiya@work के तहत आज अनुषा अपने पापा के बोदला सिकंदरा रोड स्थित कार्यालय पहुंची। पुत्री को आॅफिस पर देख पिता की खुशी का ठिकाना नहीं था। पिता का आॅफिस कैसा है, वो किस तरह काम करते हैं, ये देख बिटिया अनुषा भी उत्साहित हो रही थी।
सूर्य की एनर्जी से घर कर रहे रोशन
पिता अमित राघव ने बताया कि पैसा तो हर कोई कमाता है, लेकिन वे जो काम कर रहे हैं, उसका एक बड़ा मोटिव भी है। सेव इन्वायरमेंट, सेव अर्थ। अमित राघव ने अपनी बिटिया को बताया कि वे सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली बचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य की एनर्जी से किस प्रकार घरों को रोशन किया जा रहा है।
ये बोले अमित राघव
अमित राघव ने बताया कि उन्हें अपनी बिटिया अनुषा पर बेहद गर्व है और वे धन्यवाद देते हैं, पत्रिका ग्रुप को, जिसने ये बेहद शानदार अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि अकसर बेटियों की शिकायत रहती है, कि पापा घर देरी से आते हैं, लेकिन आज जब बेटी ने जाना, कि पापा का वर्क कितना हार्ड है, तो वो भावुक हो उठी। शायद बेटी की ये शिकायत भी दूर हो गई, कि पापा देरी से घर आते हैं।
ये बोली बिटिया
11 साल की अनुषा ने बड़े ही चुलबुले अंदाज में बताया कि पापा पर प्राउड है। ये जानकर अच्छा लगा, कि पापा का वर्क शोसल से जुड़ा है। पापा देरी से घर आते थे, शिकायत रहती थी, लेकिन जब मालूम हुआ कि पापा की वर्किंग इतनी हार्ड है, तो अब से शिकायत कभी नहीं करूंगी। वहीं बिटिया ने बताया कि उसे सोशल वर्क काफी पसंद है, इसीलिये वह डॉक्टर बनना चाहती है, जिससे लोगों की सेवा कर सके।
Published on:
29 Sept 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
