1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने जारी की नए पदाधिकारियों की सूची, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा ने प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रकल्प और विभागों के संयोजक किए घोषित।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 07, 2018

BJP

BJP

आगरा। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 से क्षेत्रीय अध्यक्ष की सहमति से आगरा महानगर के 18 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं 9 प्रकल्प और 19 विभागों के संयोजक घोषित कर दिए हैं। महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने सूची जारी की है।

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष -
राकेश दीक्षित को विधि प्रकोष्ठ, रमाशंकर गोयल लल्ला बाबू को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, विनय अग्रवाल को व्यावसायिक, डॉ. एके विश्वास चिकित्सा, बंगाली मल अग्रवाल को आर्थिक, कृष्ण मुरारी अग्रवाल को व्यापार , दयाशंकर दुबे को सहकारिता, कैप्टन सुखेंद्र सिंह को पूर्व सैनिक, शालिनी गुप्ता को सांस्कृतिक, डॉक्टर एसके माहोर को बुनकर, विकास भारद्वाज को शिक्षक, बनवारीलाल पहलवान को मछुआरा, दीपक ढल को स्थानीय निकाय, विनय कुमार माहौर को पंचायत प्रकोष्ठ, राम प्रकाश चतुर्वेदी को NGO प्रकोष्ठ, मुरारी प्रसाद अग्रवाल को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, नरेंद्र सिंह को लघु उद्योग और विकास शल्य को सुशासन प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रकल्प के संयोजक-
प्रमोद गिरी को जिला कार्यालय निर्माण प्रकल्प, राजेश गुप्ता को कार्यालय आधुनिकरण प्रकल्प, सुधीर राठौर को ग्रंथालय निर्माण, भरत शर्मा को स्वच्छता अभियान, पूजा शर्मा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राधेश्याम निगम को नमामि गंगे, ओम प्रताप सिंह को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान, रामचरण शर्मा को राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान और जयदीप सोनकर को राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान प्रकल्प के संयोजक घोषित किए गए हैं।

विभागों के संयोजक -
कुलभूषण गुप्ता राम भाई को सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग, राकेश बघेल को नीति विषयक शोध विभाग, दुर्गेश पांडे को मीडिया विभाग, संजय कपूर को मीडिया संपर्क विभाग, दिनेश बाबू द्विवेदी को प्रशिक्षण विभाग, सतीश शर्मा को राजनीतिक प्रतिपुष्टि और प्रतिक्रिया विभाग, राहुल सागर को राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं बैठके विभाग, डॉ. मुकुल शर्मा को डॉक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग, पंकज अग्रवाल को सहयोग आपदा राहत एवं सेवाएं विभाग, पवन कुमार अग्रवाल को अध्यक्षीय कार्यालय प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग, ब्रजेश उपाध्याय को प्रचार प्रसार निर्माण विभाग, रवि यादव को ट्रस्ट समन्वय विभाग, अनुराग चतुर्वेदी को चुनाव प्रबंधन विभाग, सुभाष गिरी को चुनाव आयोग संपर्क विभाग, शशि प्रकाश भारद्वाज को कानूनी एवं विधिक विषय विभाग, ओम नारायण वर्मा को पार्टी पत्रिकायें तथा प्रकाशन विभाग, जितेंद्र सविता को आईटी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रबंधन विभाग, अरुण गुप्ता को विदेश संपर्क विभाग और राजेंद्र तिवारी को आजीवन सहयोग निधि विभाग का संयोजक घोषित किया गया है।