आगरा। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि पर आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने काव्यंजलि का आयोजन किया। होटल वैभव पैलेस में आयोजित समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी को कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई।

काव्यपाठ किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े की संस्मरण सुनाए। विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी राजनीतिक पिता माना है। उन्होंने सिर के बाल मुंड़वाए थे। बाद में त्रयोदशी संस्कार भी किया था। श्री गर्ग ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शैलबाला अग्रवाल, राकेश निर्मल, अजय रंगीला आदि कवियों ने कविताओं के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता भरत शर्मा और मनोज गर्ग ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी अजातशत्रु थे।