9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा बसपा गठबंधन की चुनौती से पार पाने के लिए भाजपा ने बनाया ये प्लान

भाजपा ग्राम स्वराज अभियान कार्य्रकम से करेगी घर घर सम्पर्क

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 16, 2018

bjp

आगरा। सपा और बसपा गठबंधन ने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को पटखनी दी। दलितों की नगरी आगरा में भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है। सोमवार को जयपुर हाउस कार्यालय में हुई बैठक में ब्रज के मंत्री ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

2019 के चुनाव के लिए बनाई योजना
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलों और महानगर में आगामी 2019 के चुनाव को देखते हुए घर घर जाने की योजना बनाई है। पार्टी के आगरा जयपुर हॉउस कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मथुरा से आए ब्रज क्षेत्र के मंत्री डॉ. डी एन गौतम ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे महानगर में समरसता दिवस के रूप में मनाने के बाद भाजपाइयों ने आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक को स्वच्छता भारत पर्व पर सभी मंडलों में पार्को धार्मिक स्थलों मूर्तियों आदि को स्वच्छ किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी नवल तिवारी को बनाया गया है, इस कार्यक्रम से आम जनता को भी जोड़ा जाएगा।

उज्जवला पंचायत कार्यक्रम चलेगा
20 अप्रैल को सभी 15 मंडलों में होने वाले उज्ज्वला पंचायत कार्यक्रम में क्षेत्रो के लाभार्थी के बीच शासन की सहायता से कार्यक्रम किया जाएगा और जिन लोगों ने अभी तक लाभ नहीं लिया, उनका लाभ दिलाया जाएगा। इसकी प्रभारी अर्चना अग्रवाल को बनाया गया है। दो अन्य कार्यक्रम पंचायत राज दिवस और आयुष्मान भारत दिवस 24 से 30 अप्रैल के बीच संजीव चौबे की देख रेख में सम्पन्न होंगे। 28 अप्रैल को वार्ड स्तर पर होने वाले ग्राम शक्ति अभियान कार्यक्रम का प्रभारी दिनेश अगरिया को बनाया है और किसान कल्याण पर्व नामक कार्यक्रम 2 से 5 मई के बीच जेडी शर्मा की देख रेख में सम्पन्न होगा। महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से जनता के बीच जाकर सफल किए जाएंगे।