
Blood Donet
फिरोजाबाद। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। सुभाष चन्द्र बोस की इन्हीं पंक्तियों से ओत प्रोत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हिंदुत्व की रक्षा के लिए खून के एक—एक कतरे को दान करने का संकल्प लिया गया।
आंवलखेड़ा में हुआ आयोजन
आंवलखेड़ा में हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रान्त संयोजक बजरंग दल राकेश त्यागी ने कहा कि हिन्दुत्व व्यक्ति का सबसे पहला धर्म है। हिन्दुत्व के बिना जीना व्यर्थ है। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन के समय कार सेवा में शहीद हुए बंधुओं एवं कोठारी बंधुओं की स्मृति में प्रतिवर्ष 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक देश में हर जगह हुतात्मा रक्तदान दिवस आयोजित किया जाता है। जिसमें संगठन के कार्यकर्ता व हिंदूवादी युवकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है और रक्तदान करते हैं।
इन्होंने किया रक्तदान
सभी पदाधिकारियों ने मिलकर 51 यूनिट से अधिक ज्यादा लक्ष्य रखा गया। साथ ही देश और हिन्दुत्व की रक्षा की खातिर सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान प्रान्त सह संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, प्रान्त मिलन केंद्र प्रमुख नवल किशोर त्यागी, जिला कार्यध्यक्ष रामेश्वर सिंह, जिला मंत्री सुभाष सारस्वत सह मंत्री ध्रुव चौहान, उपाध्यक्ष रोहतेंद्र सिंह, श्याम किशोर, हरवीर सिंह, समरसता प्रमुख गौरव चतुर्वेदी, जिला संयोजक अनुज, सह संयोजक अनिल, मिलन केंद्र प्रमुख हिन्दू नमित, गौरव शर्मा, राजीव पटेल, दीपक, मन्नू, मनोज शर्मा, कृष्णा, राजपाल यादव, अभिषेक, सौरभ शुक्ला, हुकुम तोमर, सोहन, हरेंद्र, विकास, ओम प्रताप, विशाल, गोविंद, शिवांशु राघव, राहुल शर्मा आदि द्वारा रक्तदान किया गया।
Published on:
01 Nov 2020 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
