27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधान के पिता का शव तीन दिन बाद नहर से बरामद, जमीनी विवाद को लेकर थे परेशान

— थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Feb 21, 2021

Dead Body

शव मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रधान के पिता ने परिवार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर नहर में छलांग लगा दी। तीन दिन बाद उनका शव पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें—

बिठरू के 'विकास दुबे' जैसा हुआ कासगंज के 'मोती' का हश्र, पुलिस एनकाउंटर में ढेर

यह था मामला
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के छीछामई पुल के समीप तीन दिन पूर्व नौशहरा प्रधान के पिता लाखन सिंह ने नहर में छलांग लगा दी थी। तभी से उनकी तलाश शुरू की गई थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। रविवार सुबह मृतक के शव को पुलिस ने रेलवे कॉलोनी के समीप नहर से बरामद कर लिया। मृतक की जेब से एक कागज भी मिला है जिस पर खेत के बंटवारे को लेकर कई बातें लिखी मिली हैं।
यह भी पढ़ें—

सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इन सभी तथ्यों पर जांच कर रही है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला असप्ताल भिजवा दिया है इस बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी दरअसल बंटवारे के दौरान भतीजों द्वारा अभद्रता से क्षुब्ध नौशहरा निवासी लाखन सिंह ने भूड़ा नहर में शुक्रवार को छलांग लगा दी थी जानकारी के बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश की लेकिन कल तक कोई सफलता नही लगी आज सुबह जब नहर में पानी का बहाव कम हुआ जिससे शव पानी के ऊपर दिखाई दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।