
शव मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रधान के पिता ने परिवार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर नहर में छलांग लगा दी। तीन दिन बाद उनका शव पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें—
यह था मामला
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के छीछामई पुल के समीप तीन दिन पूर्व नौशहरा प्रधान के पिता लाखन सिंह ने नहर में छलांग लगा दी थी। तभी से उनकी तलाश शुरू की गई थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। रविवार सुबह मृतक के शव को पुलिस ने रेलवे कॉलोनी के समीप नहर से बरामद कर लिया। मृतक की जेब से एक कागज भी मिला है जिस पर खेत के बंटवारे को लेकर कई बातें लिखी मिली हैं।
यह भी पढ़ें—
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इन सभी तथ्यों पर जांच कर रही है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला असप्ताल भिजवा दिया है इस बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी दरअसल बंटवारे के दौरान भतीजों द्वारा अभद्रता से क्षुब्ध नौशहरा निवासी लाखन सिंह ने भूड़ा नहर में शुक्रवार को छलांग लगा दी थी जानकारी के बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश की लेकिन कल तक कोई सफलता नही लगी आज सुबह जब नहर में पानी का बहाव कम हुआ जिससे शव पानी के ऊपर दिखाई दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
Published on:
21 Feb 2021 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
