16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में पेट्रोल पंप के पास मिला बम, खुफिया एजेंसियां सतर्क

Agra News: यूपी के ताजनगरी में मंगलवार को पेट्रोल पंप के पास बम ‌मिलने से हड़कंप मच गया। सूचन पर एटीएस और आईबी समेम जांच में सतर्क हो गईं। बम निराेधक दस्ता ने बम को डिस्पोज कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Mar 19, 2024

Bomb found near petrol pump in Agra, intelligence agencies alert

Agra News: आगरा में जगदीशपुरा के वायु विहार में बम मिला है। बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। पुलिस ने 100 फुटा रोड का रास्ता रोक दिया। बताया जा रहा है कि मार्बल के पाट में ये बम बनाया गया है।

बम निरोधक दस्ते और अधिकारियों ने बम को डिस्पोज कर दिया है। लेकिन अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लोडिंग टेंपो में भरकर बम को नष्ट करने ले जाया गया। इससे रास्ते में बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के मुताबिक, बम बहुत कम मारक क्षमता का था। गुटखा का खोखा चलाने वाले बिरजू की बेटी सोनम ने सोमवार को खोखे के नीचे से धुआं निकलते हुए देखा था।

बम को भाई जीवन ने उठा कर फेंक दिया था। बम के अंदर बैटरी सेल मिलने की भी जानकारी है। परिवार का दो दिन पहले एक शराबी से झगड़ा हुआ था। पुलिस उस तरफ भी जांच कर रही है। वहीं एटीएस और आईबी भी जांच में जुटी हैं।