1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BreastFeedingWeek: मां का दूध बच्चे के लिए अमृत, Breast Feeding से नहीं होता फिगर खराब

Breast Feeding के क्या फायदे हैं। डाइटीशियन रेणुका डंग ने पत्रिका के माध्यम से अहम जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 01, 2019

Breast Feeding Week

Breast Feeding Week

आगरा। बुजुर्ग कहते थे, कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है, लेकिन आज का दौरा ऐसा चला, कि कहीं फिगर न खराब हो जाए, इसलिए मां के द्वारा बच्चों को अपना दूध पिलाना ही बंद कर दिया गया। 1 से 7 अगस्त के बीच हर साल ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया जाता है इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं कि breast feeding के क्या फायदे हैं। डाइटीशियन रेणुका डंग ने पत्रिका के माध्यम से अहम जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - #NagPanchami2019 : नाग पंचमी की जानिये क्या है पौराणिक कथा, पूजन से मिलती है कालसर्प दोष से मुक्ति, जानिये पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

मेरा नहीं हुआ फिगर खराब
डाइटीशियन रेणुका डंग ने बताया कि मैंने अपने बच्चों को एक वर्ष से उपर फीड किया है, लेकिन मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और नाहीं फिगर खराब हुआ। क्योंकि 500 से 600 कैलोरीज तो यूं ही बर्न हो जाती थीं, इसलिए मोटापा कभी नहीं बढ़ा। उन्होंने बताया कि सभी मां को पत्रिका के माध्यम से संदेश देना चाहती हूं, कि अपने बच्चे को अपना दूध जरूरी पिलाएं।

ये भी पढ़ें - मैनपुरी पुलिस ने बजरिया पर मारा छापा, 70 लाख की स्मैक के साथ चार को किया गिरफ्तार

बीमारियों से दूर रहेगा आपका बच्चा
रेणुका डंग ने कहा कि पहले बताना ये जरूरी है कि ब्रेस्टफीडिंग जरूरी क्यों है। तो आपको बता दें कि जो मां का दूध होता है, वो इतनी अधिक इम्युनिटी स्ट्रांग कर देता है बच्चे की, कि आपका बच्चा कभी बीमार ही नहीं होगा। दूध पिलाने से ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है। जिससे यूटेरस संकुचित होता है।

ये भी पढ़ें - DM के निशाने पर आए तीन थानेदार, UP Police में खलबली

Breast Feeding से कम होता है मोटापा
ब्रेस्ट फीडिंग में एक दिन में 500 से 600 कैलोरीज बर्न होती हैं। आपको याद हो तो दादा या दादी ये कैलोरी की बात तो नहीं कर पाते थे, लेकिन वे ये जरूर कहते थे कि यदि बच्चे को दूध पिलाते हैं, तो वजन अपने आप ही कम हो जाएगा। मैं पत्रिका के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मैंने अपने बच्चे को एक साल से अधिक स्तनपान कराया है। माशा अल्ला फिगर विगर की कोई चिन्ता ही नहीं था क्योंकि 500-600 कैलोरी बर्न हो रही थी Breast Feeding से। सही बात तो यह है कि ब्रेस्ट फीडिंग से फिगर ठीक होता है।

ये भी पढ़ें - रानी सरोज गौरिहार व शांति नागर को मिला कला साधिका सम्मान...