
Agra News: जिस दामाद को पूरे जीवन ससुराल में सम्मान दिया जाता है। आगरा में उसी दामाद को सालों ने बहाने से बुलाकर शराब पिलाई और बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि लड़की के भाई शादी से खुश नहीं हैं। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
पूरी हो चुकी हैं शादी की सभी रस्में, मारपीट से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है की इसी सप्ताह युवक की शादी है। शादी से पहले की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया है। युवक के घर लगन भी पहुंच गयी है लेकिन युवक के होने वाले सालों ने ऐसा काम कर दिया है, जिसके चलते युवक के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। युवक के होने वाले सालों ने होने वाले जीजा को दारू पिलाई फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में उसी के घर फेंककर फरार हो गए। युवक के परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की है।
एत्माउद्दौला क्षेत्र का है मामला
पूरा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मारवाड़ी इंद्रा नगर का है। अशोक मारवाड़ी की कुछ दिनों में पास की ही एक युवती से शादी होने वाली है। लड़की पक्ष की ओर से लगन भी भेज दी गयी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही है। पीड़ित के भाई ने बताया कि अशोक के ससुराल से उसके साले आये थे और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने अशोक को दारू पिलाई और फिर उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। अशोक के सिर में चौट आई है। उसे गंभीर अवस्था मे घर पर फेंककर फरार हो गए। माँ ने अशोक को इस हालत में देखकर फोन करके पूरी जानकरी दी।
परिजनों का आरोप शादी से खुश नहीं हैं साले
जब अशोक ने अपने भाई को बताया कि उसके साथ उसके होने वाले सालों ने शराब पिलाकर मारपीट की है तो भाई ने पुलिस को भी तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित की मां ने बताया कि कुछ दिनों में शादी होनी है और उससे पहले इस तरह की घटना हुई। इससे साफ है कि लड़की के भाई शादी से खुश नहीं है।
Updated on:
21 May 2023 09:59 pm
Published on:
21 May 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
