21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: शादी से दो दिन पहले सालों ने जीजा को बहाने से बुलाकर शराब पिलाई फिर पीटा, जानें वजह

Agra News: आगरा में बहन की शादी से पहले उसके भाइयों ने अपने होने वाले जीजा को बहाने से शराब पिलाकर बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

May 21, 2023

Brother-in-law was beaten two days before marriage in Agra

Agra News: जिस दामाद को पूरे जीवन ससुराल में सम्मान दिया जाता है। आगरा में उसी दामाद को सालों ने बहाने से बुलाकर शराब पिलाई और बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि लड़की के भाई शादी से खुश नहीं हैं। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

पूरी हो चुकी हैं शादी की सभी रस्में, मारपीट से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है की इसी सप्ताह युवक की शादी है। शादी से पहले की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया है। युवक के घर लगन भी पहुंच गयी है लेकिन युवक के होने वाले सालों ने ऐसा काम कर दिया है, जिसके चलते युवक के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। युवक के होने वाले सालों ने होने वाले जीजा को दारू पिलाई फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में उसी के घर फेंककर फरार हो गए। युवक के परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, कल से 5 दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, पड़ेंगे ओले

एत्माउद्दौला क्षेत्र का है मामला
पूरा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मारवाड़ी इंद्रा नगर का है। अशोक मारवाड़ी की कुछ दिनों में पास की ही एक युवती से शादी होने वाली है। लड़की पक्ष की ओर से लगन भी भेज दी गयी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही है। पीड़ित के भाई ने बताया कि अशोक के ससुराल से उसके साले आये थे और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने अशोक को दारू पिलाई और फिर उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। अशोक के सिर में चौट आई है। उसे गंभीर अवस्था मे घर पर फेंककर फरार हो गए। माँ ने अशोक को इस हालत में देखकर फोन करके पूरी जानकरी दी।

यह भी पढ़ें: मैं दूसरी शादी करुंगा तुम मेरे साथ ही रहना...पत्नी नहीं मानी तो मां-बाप और सास-ससुर को समझाई पूरी स्‍कीम, इसके बाद...

परिजनों का आरोप शादी से खुश नहीं हैं साले
जब अशोक ने अपने भाई को बताया कि उसके साथ उसके होने वाले सालों ने शराब पिलाकर मारपीट की है तो भाई ने पुलिस को भी तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित की मां ने बताया कि कुछ दिनों में शादी होनी है और उससे पहले इस तरह की घटना हुई। इससे साफ है कि लड़की के भाई शादी से खुश नहीं है।