
आगरा. जिले के शमशाबाद स्थित राजखेड़ा मार्ग पर एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर मंगलवार को एसडीएम फतेहाबाद ने पुलिस के साथ छापा मारा। वहां भीड़भाड़ मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया। इसके बाद नोटिस देकर झोलाछाप के खिलाफ आगे की कार्रवाई के निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए। झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना शमशाबाद में राजखेड़ा मार्ग स्थित तिवारिया पर एक झोलाछाप डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार अपनी दुकान चलाता है। लॉक डाउन के बाद भी वो लोगों का इलाज कर रहा था। मंगलवार को उसकी दुकान पर लोगों की जमा भीड़ देखकर किसी ने शिकायत कर दी। शिकायत मिलने पर एसडीएम फतेहाबाद ने पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दुकान को सील कर दिया। थानाध्यक्ष शमशाबाद अरविंद कुमार निर्वाल के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
15 Apr 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
