24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली पर चीन को आगरा से नुकसान

शहर से गायब हो गया चाइना का सामान, डिमांड के अनुसार दुकानदार दिल्ली से मंगा रहे लाइटें, चाइना के माल की बिक्री कम होने से नहीं ला रहे सामान

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 19, 2018

chaina product

दीवाली पर चीन को आगरा से नुकसान

आगरा। घर की सजावट और दीवाली की चमक के लिए बिजली की झालरों के साथ कई अन्य सामान की डिमांड बाजारों में शुरू हो गई है। ब्रज में करीब 300 करोड़ रुपये का मार्केट दीवाली के मौके पर होता है। इस बार चीन को आगरा से बड़ा नुकसान होने वाला है। आगरा में चाइना के सामान का बहिष्कार पिछले कुछ सालों से लगातार किया जा रहा है, जिसके चलते दुकानदार अब चाइना का सामान रखने से कतरा रहे हैं। इंडिया मेड सामान को तब्बजो दी जा रही है।

ग्राहक आगे आए तो पीछे हटे दुकानदार
पिछले कई सालों से चीन के सामान का बहिष्कार करने का संदेश सोशल मीडिया पर चल रहा है। इस बार भी दीवाली शुरू होने से पहले ये मैसेज शुरू हो गए। लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि इस बार चाइना की झालरें और अन्य सामान का बहिष्कार करना है या फिर नहीं। लेकिन, जब इसकी सच्चाई का पता पत्रिका टीम ने लगाया तो मामला वाकई चौंकाने वाला साबित हुआ। आगरा शहर के प्रमुख स्थानों पर दुकानदारों से की गई बातचीत में पता लगा कि पिछले तीन सालों से लगातार चाइना का सामान खरीदने वाले लोगों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। करीब सत्तर से अस्सी प्रतिशत सामान की विकवाली में कमी आई है। लोग ये पूछते हैं कि झालरें, बिजली का सामान चाइना मेड तो नहीं है। अब दिल्ली मेड झालरें, लाइटें और अन्य सामान की डिमांड बढ़ गई है। बेलनगंज निवासी दुकानदार राजेश कुमार का कहना है कि ग्राहकों की जागरूकता के चलते दुकानदारों ने भी कदम पीछे खींच लिए हैं।

कम कीमत पर मिलता था सामान
दुकानों पर चाइना की लाइटें बहुत की कम कीमत पर मिलती थी। लेकिन, अब सरकार ने मेक इन इंडिया प्रोडेक्ट को बढ़ावा दिया तो एलईडी की कीमतों में काफी गिरावट आ गई। रजत गिफ्ट सेंटर के मालिक नीरज गुप्ता का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। भारत में बनीं एलईडी की कीमतें चाइना के सामान के बराबर ही हैं ऐसे में ग्राहक मेड इन इंडिया का सामान मांगता है। इस बार भी दीवाली में प्रयोग में लाए जाने वाला चीन का सामान कम ही बिकने की संभावनाएं हैं। हालांकि नीरज गुप्ता का कहना है कि चाइना के सामान का बिल्कुल बहिष्कार हो पाना इतना आसान नहीं है। लेकिन, बड़ी संख्या में ग्राहक जागरूक होकर भारत का बना सामान खरीद रहे हैं।