
आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्तावित ताजमहल भ्रमण के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी मंगलवार को आगरा पहुंचे। सीएम योगी गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल के अंदर तक गए, जहां रॉयल गेट से स्मारक में जायजा लेकर वापस लौटे। इस दौरानी सीएम योगी के साथ सांसद एसपी सिंह बघेल, राजकुमार चाहर के अलावा मेयर नवीन जैन, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिं, डॉ जीएस धर्मेश रहे। ट्रम्प 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं। उनके स्वागत और सुरक्षा के लिए भारी तैयारियां चल रही हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताहमहल भ्रमण के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल की सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की। बता दें कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री खेरिया हवाई अड्डेे से सीधे कोठी मीना बाजार में श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह पहुंचे, जिसके बाद ट्रंप आगमन के प्रस्तावित रूट की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। बैठक के बाद सीएम योगी शाम 6:55 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
Updated on:
18 Feb 2020 07:21 pm
Published on:
18 Feb 2020 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
