5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज गर्ल्स के साथ तीन हजार युवतियां के मोबाइल की मिली लिस्ट, देह व्यापार के सबसे बड़े धंधे का हुआ खुलासा, जानिए किस तरह हो रही थी बुकिंग

व्हाट्सएप ग्रुप से फोटो ग्राहक और होटलों के कर्मचारियों को दिखाए जाते थे

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 12, 2020

आगरा। देह व्यापार के धंधे में कॉलेज की युवतियां भी शामिल हैं। ये खुलासा किया पुलिस गिरफ्त में आए सुरेन्द्र उर्फ भीमा ने। उसके मोबाइल में तीन हजार युवतियां के नंबर मिले हैं। मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, जिन पर युवतियों का फोटो भेजकर बुकिंग की जा रही थी। इतना ही नहीं 24 होटलों के नाम की भी सूची मिली, जिनमें कई फाइव स्टार होटलों के नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - वोटर बनने का एक और मौका, आवेदन करने लिए यहां देखें सही तरीका, हेल्पलाइन नंबर भी जारी


हर तरह की युवतियां शामिल
देह व्यापार के इस धंधे में देसी और विदेशी युवतियां शामिल थीं। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो दिल्ली से देसी-विदेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाता है। इनमें रशियन और चीन की युवतियां भी हैं। दिल्ली के एजेंट से फोन पर डीलिंग होती थी।

ये भी पढ़ें - पालूत कुत्ता रखने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, देना होगा टैक्स, लागू होने जा रहा ये नया नियम

इस तरह हो रही थी बुकिंग
पुलिस के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप से फोटो ग्राहक और होटलों के कर्मचारियों को दिखाए जाते थे, भीमा के मोबाइल में पांच व्हाट्सएप ग्रुप मिले, जिनमें 250-250 लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के माध्यम से ही युवतियों के फोटो शेयर किए जाते थे। जो लोग फोटो देखने के बाद ओके लिखते थे, उनसे भीमा निजी नंबर से संपर्क करता था। इसके बाद युवतियों को बजट क्लास से लेकर पांच सितारा होटलों तक में भेजा जाता था। पेमेंट भी ऑनलाइन लिया जाता था। युवतियों को रकम अपना कमीशन काटकर दी जाती थी। भीमा ने अपना नंबर इंटरनेट पर भी डाल रखा था, जिससे कॉल आने पर सर्विस उपलब्ध कराता था।

ये भी पढ़ें - CAA के समर्थन में उतरे लोग, पीएमओ को भेजे जा रहे समर्थन पत्र, देखें वीडियो

दिल्ली, मुंबई की युवतियां शामिल
भीमा ने अपने ग्रुप में दिल्ली, मुंबई की युवतियों को भी जोड़ रखा है। इनको आन डिमांड बुलाता था। इनके अलावा पश्चिम बंगाल की युवतियों के भी संपर्क में है। दिल्ली के एजेंट उसके पास इन युवतियों को भेजते थे।

ये भी पढ़ें - छात्रों पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां, ABVP और NSUI के प्रदर्शन के दौरान बवाल, मच गई भगदड़

भेजा गया जेल
थाना ताजगंज पुलिस ने धांधूपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ भीमा को 350 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।