
आगरा। देह व्यापार के धंधे में कॉलेज की युवतियां भी शामिल हैं। ये खुलासा किया पुलिस गिरफ्त में आए सुरेन्द्र उर्फ भीमा ने। उसके मोबाइल में तीन हजार युवतियां के नंबर मिले हैं। मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, जिन पर युवतियों का फोटो भेजकर बुकिंग की जा रही थी। इतना ही नहीं 24 होटलों के नाम की भी सूची मिली, जिनमें कई फाइव स्टार होटलों के नाम भी शामिल हैं।
हर तरह की युवतियां शामिल
देह व्यापार के इस धंधे में देसी और विदेशी युवतियां शामिल थीं। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो दिल्ली से देसी-विदेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाता है। इनमें रशियन और चीन की युवतियां भी हैं। दिल्ली के एजेंट से फोन पर डीलिंग होती थी।
इस तरह हो रही थी बुकिंग
पुलिस के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप से फोटो ग्राहक और होटलों के कर्मचारियों को दिखाए जाते थे, भीमा के मोबाइल में पांच व्हाट्सएप ग्रुप मिले, जिनमें 250-250 लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के माध्यम से ही युवतियों के फोटो शेयर किए जाते थे। जो लोग फोटो देखने के बाद ओके लिखते थे, उनसे भीमा निजी नंबर से संपर्क करता था। इसके बाद युवतियों को बजट क्लास से लेकर पांच सितारा होटलों तक में भेजा जाता था। पेमेंट भी ऑनलाइन लिया जाता था। युवतियों को रकम अपना कमीशन काटकर दी जाती थी। भीमा ने अपना नंबर इंटरनेट पर भी डाल रखा था, जिससे कॉल आने पर सर्विस उपलब्ध कराता था।
दिल्ली, मुंबई की युवतियां शामिल
भीमा ने अपने ग्रुप में दिल्ली, मुंबई की युवतियों को भी जोड़ रखा है। इनको आन डिमांड बुलाता था। इनके अलावा पश्चिम बंगाल की युवतियों के भी संपर्क में है। दिल्ली के एजेंट उसके पास इन युवतियों को भेजते थे।
भेजा गया जेल
थाना ताजगंज पुलिस ने धांधूपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ भीमा को 350 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Published on:
12 Jan 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
