
पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर, एक भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण
आगरा। जनपद की तहसील किरावली में मंगलवार दोपहर को पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मण्डलायुक्त आगरा तहसील सभागार में पहुंचे। कमिश्नर ने फरियादियों की शिकायत सुनीं लेकिन एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं करा सके। जिसके कारण फरियादियों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। वहीं तहसील में धरना दे रहे किसानों ने कमिश्नर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
श्मशान से नहीं हटा कब्जा
तहसील किरावली के सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा के नेतृत्व में पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना जा रहा था। सबसे ज्यादा समस्या राजस्व विभाग की आई। ब्लॉक अछनेरा के गांव कुकथला की ग्राम प्रधान मंजू देवी श्मशान से कब्जा हटाने की शिकायत लेकर पहुंची। जिस पर सीडीओ ने उपजिलाधिकारी किरावली को तत्काल कब्जा हटाने के आदेश दिए। मंजू देवी ने बताया है कि वह 12 पूर्ण समाधान दिवस में कब्जा हटाने की शिकायत कर चुकी है। लेकिन अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया है।
यह भी पढ़ें- नशेड़ी पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मण्डलायुक्त
दोपहर 1 बजे मण्डलायुक्त आगरा अनिल कुमार तृतीय तहसील सभागार में पहुंचे। इसके बाद कमिश्नर ने फरियादियों की समस्याओं को सुनना शुरू किया। कमिश्नर के सामने निनवाया गांव के जमीनी विवाद की शिकायत आई। इसके अलावा एक महिला वार्सी दर्ज न होने की शिकायत लेकर कमिश्नर के पास पहुंची। महिला सबंधी शिकायत आने पर कमिश्नर नाराज हो गए। उन्होंने सीओ अछनेरा को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए।
एक भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण
इसके अलावा समाधान दिवस में अवैध कब्जे, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, शिक्षा, सिचांई सहित कुल 153 शिकायातें आई। जिनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। जिसके कारण फरियादियों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
ये रहे मौजूद
पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम किरावली महेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अछनेरा बीएस वीर कुमार, समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इनपुट: देवेश शर्मा
Published on:
04 Feb 2020 05:56 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
