
Confirm Train Tickets: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी सं. 05045/05046 लालकुंआ-राजकोट-लालकुंआ होली स्पेशल ट्रेन लालकुंआ से 9 से 27 मार्च तक प्रत्येक रविवार को और राजकोट से 10 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन लालकुंआ से दोपहर 1.10 बजे चलकर शाम 7.20 बजे मथुरा जं. और राजकोट से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन रात 9.35 बजे मथुरा जं. पहुंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी सं. 2. 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और पटना से 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे ईदगाह स्टेशन व पटना से गुरुवार को सुबह 6 बजे चलकर रात 9.10 बजे ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 09623/09624 उदयपुर सिटी- फारिबसगंज-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और फारबिसगंज से 13 से 20 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार शाम 4.05 बजे चलकर बुधवार रात 3.40 बजे और फारबिसगंज से गुरुवार सुबह 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे चलकर ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी सं. 08760/08761 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 9, 12 मार्च को और निजामुद्दीन से 11, 14 मार्च को चलेगी। ट्रेन दुर्ग से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.20 बजे और निजामुद्दीन से दोपहर 12.30 बजे चलकर दोपहर 3.10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
Updated on:
08 Mar 2025 08:21 am
Published on:
08 Mar 2025 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
