
live operation
आगरा। ताज नगरी में सर्जरी की नई तकनीकों से अपडेट होने उप्र व उत्तराखंड के लगभग 600 सर्जन जुटेंगे। 22 से 25 नवम्बर तक होटल ग्रांड इम्पीरियल में आयोजित होने जा रही यूपीएसीकॉन (upasicon 2018) के लाइव सर्जरी वर्कशॉप में 35 मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग व एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा द्वारा आयोजित यह कांफ्रेंस ताज नगरी में तीन दशक बाद फिर आयोजित की जा रही है।
पोस्टर का हुआ विमोचन
यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव डॉ. सुरेन्द्र पाठक में एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में आयोजित कान्फ्रेंस के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस का उद्देश्य युवा डॉक्टरों को सर्जरी की नई विधियों से अवगत कराना है। 22 नवम्बर को पीजी मास्टर क्लास व 23 को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किए जाने वाले ऑपरेशन का कान्फ्रेंस स्थल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की हर्नियां, अपेन्डिक्स, पित्त की थैली व नलों की पथरी, गुर्दे की पथरी, ब्रेस्ट कैंसर, वेरीकोस वेन, लाइल्स आदि के ऑपरेशन किए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने कांफ्रेंस के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। इस अवसर पर आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. जूही सिंघल, प्रो. प्रशान्त लवानियां, डॉ. रवि पचौरी, एसोसिएशन्स ऑफ सर्जन्स आगरा के अध्यक्ष डॉ. मनोज सिंघल, डॉ. एचएल राजपूत, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अंकुश गुप्ता, डॉ. जेपीएस शाक्य, डॉ. अरुण राठौर, डॉ. आराधना सिंह, डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. अद्भव बंसल, डॉ. प्रशान्त पारीक आदि उपस्थित थे।
23 को एएसआई के सचिव करेंगे कांफ्रेंस का उद्घाटन
कांफ्रेंस का उद्घाटन 23 को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि एएसआई के सचिव डॉ. जे डब्ल्यू इबसीन बेनसम करेंगे। इसके साथ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. एचएस असोपा, डॉ. एसडी मौर्या, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. निखिल सिंह जैसे प्रतिष्ठित डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे।
ऑपरेशन के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
कांफ्रेंस के दौरान निशुल्क सर्जरी के लिए मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के वाह्य रोग विभाग कमरा नम्बर 3 व 4 में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।
Updated on:
14 Nov 2018 07:07 pm
Published on:
14 Nov 2018 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
