25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से 10 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और कारोबारी कमलेश पारिख पर धोखाधड़ी का आरोप है। ये आरोप भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने लगाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Feb 03, 2023

deepak.jpg

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। दीपक चाहर के पिता ने पूर्व अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

पैसे मांगने पर मिली गालियां और जान से मारने की धमकी
क्रिकेटर दीपक चाहर का परिवार आगरा जिले के शाहगंज की मान सरोवर कॉलोनी में रहता है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्वपदाधिकारी कमलेश पारिख और उनके बेटे ध्रुव पारिख ने दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ एक डील की थी। डील के अनुसार जया से 7 अक्टूबर 2022 को 10 लाख रुपए लिए गए थे। अभी तक वह पैसे जया को वापस नहीं मिले। यही नहीं, जब जया ने पैसे मांगे तो उन्हें गालियां दी गईं। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें: कोतवाली में पहुंचा 3 फीट का दानिश, बोला- इंस्पेक्टर साब, CM योगी से कहकर मेरी शादी करा दो

लोकेंद्र चाहर से मिली तहरीर
हरीपर्वत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया, “क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर के दिए बनाए के आधार पर पुलिस ने ध्रुव और कमलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मेंबर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।