3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी सीखने आई पंजाब की युवती बनी साइबर अपराधियों का निशाना

केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी सीख रही है पंजाब की युवती

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 19, 2017

up police agra police crime news

आगरा। ठगी के नए नए करतब देखने को मिलते हैं। आधार कॉर्ड को मोबाइल फोन से लिंक कराने के लिए अब ठग भी फोन करने लगे हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। लेकिन, जरा सी असावधानी से साइबर ठगों ने पंजाब की एक युवती के खाते से रकम पार कर दी। युवती को जानकारी हुई, तो उसने शिकायत दर्ज कराई। छात्रा के खाते से साइबर अपराधियों ने आधार लिंक कराने के नाम पर करीब 40 हजार रुपये की रकम आॅनलाइन ट्रांसफर कर ली। पीड़ित छात्रा रकम वापसी के परेशान है।

केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी सीख रही है पंजाब की युवती
मामला केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी सीख रही पंजाब की युवती का है। यहां युवती से साइबर अपराधियों ने आधार लिंक कराने के नाम पर छात्रा के खाते से 40 हजार रुपये आनलाइन निकाल लिए। बताया गया है कि पंजाब के पठानकोट की रहने वाली छात्रा केंद्रीय हिंदी संस्थान में पढ़ती है। अक्तूबर में छात्रा के मोबाइल पर एक काल आया। काल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। छात्रा से कहा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लाक होने वाला है। खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है। खाता भी बंद हो जाएगा। इसके बाद छात्रा से एटीएम कार्ड का नंबर, आधार कार्ड नंबर और खाता का नंबर पूछ लिया। कुछ देर बाद छात्रा के खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे जानकारी हुई। यह देखकर उसके होश उड़ गए। छात्रा ने बैंक में पता किया। खाते से आनलाइन ट्रान्जेक्शन किया गया था। ई वालेट में रकम ट्रांसफर की गई थी।

साइबर सेल पहुंचा मामला
उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह ने साइबर क्राइम सेल को जांच भेजी है। साइबर सेल ने कॉल करने वाले के नंबर की जांच की। काल जिस सिम के माध्यम से किया गया, वह झारखंड के पते पर ली गई है। काल भी वहीं से किया गया है। गौरतलब है कि बैंक फोन करके खाते से संबंधित जानकारी नहीं लेती है। वहीं पुलिस का कहना है कि यदि कोई कॉल करके जानकारी ले तो बताना नहीं चाहिए।