
श्मशान पर इस हालत में मिला चार वर्ष की मासूम का शव कि देखने वालों की कांपी रूह
आगरा। प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं और युवतियों के सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन आये दिन सामने आ रही घटनायें कुछ और ही बयां करती हैं। ताजा मामला ताजनगरी के ताजगंज का है। ताजगंज श्मशान घाट के नजदीक दोपहर लगभग तीन बजे बालिका का अज्ञात शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
क्षतविक्षत हालत में मिला शव
स्थानीय लोगों की मानें तो ताजगंज शवदाह गृह पर अंतिम संस्कार को आये कुछ लोग शौच के लिये वहां से गुजर रहे थे। तभी लगभग चार वर्षीय बालिका के रक्तरंजित शव पर नजर पड़ी। बच्ची का शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। कुछ ही देर में बड़ी तादात में लोग मौके पर जमा हो गये। आशंका जताई जा रही है कि मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद मौत के घाट उतारा गया है।
पहचान छिपाने को चेहरा कुचला
बालिका के चेहरे को कोई पहचान न सके इस मकसद से चेहरे को भी बुरी तरह क्षतविक्षत किया गया है। अज्ञात लाश मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह कई लाशें मिल चुकी हैं। चूंकि इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही कम रहती है साथ ही पुलिस चौकी भी काफी दूरी पर है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक हत्यारों तक पहुंच पाती है।
Published on:
02 Sept 2019 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
