28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए DM ने संभाला कार्यभार, पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देंगे

-जिला कोषागार में संभाला कार्यभार, किसान नेताओं ने किया स्वागत -DVVNL के एमडी रह चुके हैं, इसलिए जिले के बारे में पूरी जानकारी

2 min read
Google source verification
DM Agra

DM Agra

आगरा। 2007 बैच के आईएएस प्रभु नारायण सिंह ने आगरा के महत्व को समझा है। उन्होंने कहा कि आगरा पर्यटक नगरी है। आगरा में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देंगे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधीनस्थों से कहा कि स्वागत सत्कार पर ध्यान देने के स्थान पर अपने काम में लगें। किसान नेताओं ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

गौशाला में रखे जाने वाले पशुओं की ईयर टैगिंग का निर्देश, सीवीओ मथुरा नहीं कर रहे कुछ काम

शासन की प्राथमिकताओं पर ध्यान देंगे

प्रभु नारायण सिंह इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। वे बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। उन्होंने जिला कोषागार में जिलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया। वे एनजी रवि कुमार के स्थान पर आए हैं। उनका तबादला प्रोन्नति के साथ पर्यटन एवं संस्कृति सचिव के पद पर हुआ है। प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। आम जनता को सरकार को योजनाओं का लाभ मिलेगा। चूंकि वे दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं, इसलिए जिले के बारे में जानकारी पहले से ही है।

यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी कान्हा पशु योजना, गोशाला निर्माण कार्य में अनियमितता

किसान नेताओं ने दिया पुष्पगुच्छ

कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन निधि श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने स्वागत करना उचित नहीं समझा। किसान नेता आज कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए थे। लगे हाथ उन्होंने नए जिलाधिकारी का स्वागत कर दिया। इस मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, अवधेश सोलंकी, लाखन सिंह त्यागी, राणा बाबू रघुवंशी, देव प्रकाश, भोला सिंह फौजदार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

Weather Alert: फिर लौटेगी दिसंबर वाली कड़ाके की सर्दी, अगले तीन दिन तापमान में होगी भारी गिरावट, रहें सावधान!