
storm
आगरा। 8 मई को आने वाले संभावित आंधी और तूफान की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने सम्भावित तूफान की जारी एडवाइजरी के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वे अपने से सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में दो जेसीबी, एक क्रेन, ट्री कटर, वायर कटर व एम्बुलेंस की व्यवस्था रखें, जिससे किसी भी आपात स्थित के आने पर अविलम्ब रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा सके।
ये बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि आपदा की स्थित में सर्वप्रथम रोड़ से पेड़ विद्युल पोल तथा होर्डि़ग्स आदि हटाकर यातायात को सुचारू रखा जाए। उन्होंने जिला अस्पताल एवं सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्भावित तूफान के दृष्टिगत सभी इंतजाम पूर्व में ही कर लिए जाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पड़ने वाले सभी अस्पतालों में जाकर एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।
ये भी पढ़ें - एक्सीडेंट की सूचना देने वाले व्यक्ति को किया जाएगा सम्मानित
ये रहे मौजूद
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने विद्युत विभाग एवं टोरंट पावर से कहा कि संभावित तूफान के दृष्टिगत पूर्व में ही टीम तैयार कर ली जाए, जिससे आपदा पड़ने पर तुरन्त बचाव कार्य प्रारम्भ किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अनुपम सिंह के साथ सभी पुलिस अधीक्षक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Published on:
07 May 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
