
dr MPS college
आगरा। डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस के छात्रों ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। विश्व की प्रमुख बैंकिंग एवं फाइनेंस कम्पनी अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा किये गये प्लेसमेंट साक्षात्कार में बाजी मारी है। अमेरिकन एक्सप्रेस विश्व की सर्वोत्तम फाइनेंस कम्पनियों में शुमार है एवं क्रेडिट कार्ड प्रदान कराने वाली नम्बर 1 कम्पनी है। गुड़गाँव स्थित अमेरिकन एक्सप्रेस कम्पनी में हुए साक्षात्कार में कुल 12 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से चिराग कालरा एवं अन्य छात्रों को 3.6 लाख के पैकेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
यहां हुआ साक्षात्कार
इस प्लेसमेंट ड्राइव में डॉ. एमपीएस कॉलेज के अलावा उत्तर भारत के अन्य कॉलेजों के छात्रों ने भी साक्षात्कार दिये। कम्पनी द्वारा डॉ. एमपीएस कॉलेज के एमबीए एवं बीबीए छात्रों का साक्षात्कार सीनियर एक्जीक्यूटिव एवं असिस्टेंट मैनेजर पद के लिये साक्षात्कार लिये। इस प्रक्रिया में एमबीए एवं बीबीए के कुल 28 छात्रों ने भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया का प्रथम चरण गुड़गाँव स्थित ग्लोबिबा इंटरनेशनल में हुआ। छात्रों की प्रारम्भिक परीक्षा के साथ व्यक्तित्व एवं ग्रूमिंग आकलन हुआ। अगले चरण में जाने वाले छात्रों का साक्षात्कार अमेरिकन एक्सप्रेस के ऑफिस में वहाँ के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया।
यह भी पढ़ें
12 छात्रों का चयन
डॉ. एमपीएस ग्रुप के डीन कॉरपोरेट पियूश अग्रवाल ने कम्पनी द्वारा रिक्त पदों एवं कम्पनी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। बाद में अमेरिकन एक्सप्रेस के पदाधिकारियों ने प्रक्रिया शुरु करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा कम्पनी एवं रिक्त पदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम्पनी को ऐसे युवा प्रतिभागियों की तलाश है जो कि पूरी मेहनत व लगन से काम कर सकें। सीनियर एक्जीक्यूटिव एवं असिस्टेंट मैनेजर पद की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली छात्रों को समझायी। कम्पनी प्रतिनिधियों ने बताया कि अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा चुने हुए प्रतिभागी गुड़गाँव में पदभार संभालेंगे। व्यक्तिगत साक्षात्कार में छात्रों ने अपनी हाजिर जवाबी एवं हुनर का प्रदर्शन करते हुए बखूबी साक्षात्कार कर्ताओं को प्रभावित किया। कम्पनी द्वारा 12 छात्रों को चयनित किया। जिनमें से कुछ छात्रों को ज्वाइनिंग मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें
चयनित छात्रों को नसीहत
डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. एमपीएस ग्रुप सदैव प्रतिभावान छात्र कम्पनियों को प्रदान करता रहा है। यहाँ से पासआउट छात्र देश विदेश में सफलता के परचम लहराते रहे हैं। डॉ एमपीएस ग्रुप की को चेयरपर्सन नीलम सिंह ने छात्रों को चयन के पश्चात् कम्पनी में पूरी मेहनत व लगन से कार्य करने की नसीहत दी।
यह भी पढ़ें
मेहनत की जरूरत
डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. राजीव रतन ने कहा कि जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ है, उन्हें निराश न होकर अधिक मेहनत करने जरूरत है। छात्रों के चयन पर ग्रुप के डीन कॉरपोरेट पीयूश अग्रवाल ने कहा कि डॉ. एमपीएस ग्रुप के छात्र विशेष प्रकार के प्रशिक्षण से गुजरते हैं, जिससे उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व और निखर जाता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी कोर्सेज के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूर्ण रूप से सुचारु है। प्रत्येक छात्र को कई अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। कॉलेज पदाधिकारियों के अनुसार अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी विश्व की प्रथम श्रेणी की कम्पनी का प्लेसमेंट अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। प्लेसमेंट प्रक्रिया में डॉ. एमपीएस कॉलेज से प्रवीन सत्या, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, अब्दुल नादिर आदि का योगदान रहा।
Published on:
13 Apr 2018 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
