
RTO पर लगी लंबी कतार, लेकिन यहां तो महज 3 हजार रुपये देकर सात दिन में तैयार हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस, वायरल वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा,RTO पर लगी लंबी कतार, लेकिन यहां तो महज 3 हजार रुपये देकर सात दिन में तैयार हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस, वायरल वीडियो से हुआ बड़ा खुलासा
आगरा। सम्भागीय परिवहन अधिकारी( Divisional transport officer) आगरा के कार्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर सौदेबाजी की बात हो रही है। जो इस बात की पुष्टि करता है कि आगरा आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां दलाल सक्रिय हैं जो लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व फिटनेस के नाम पर वाहन स्वामियों से काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूल रहे हैं। वायरल वीडियो पर एडीएम सिटी के पी सिंह का कहना है कि दलालों के साथ विभागीय लोगों की संलिप्तता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल वीडियो वायरल होने से आरटीओ कार्यालय से दलालों ने दूरी बना ली है। वहीं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
दलालों का रहा है दबदबा
आगरा प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आरटीओ कार्यालय में दलालों का वर्चस्व लम्बे समय से कायम है। दलाल आरटीओ विभाग में इस कदर हावी है कि विभाग को आरटीओ अधिकारी नहीं बल्कि दलाल चला रहे हैं। इस बात का खुलासा वायरल वीडियो से हुआ है जिसमें खुद एक शख्स बोल रहा है कि आरटीओ में अधिकारी आम लोगों से नहीं बल्कि हमारे माध्यम से पैसा लेते हैं।
वीडियो में बातचीत
वायरल वीडियो में लाइसेंस बनवाने को लेकर बात हो रही है। जिसमें 7 दिनों के अंदर लाइसेंस बनाने के एवज में 3000 रूपये में लाइसेंस बनाने का दावा दलाल कर रहा है। इतना ही नहीं दलाल का दावा है कि वह बिना टेस्ट कराए ही लाइसेंस भी बनवा देगा।
प्रशासन कर रहा जांच
आरटीओ कार्यालय के वायरल वीडियो की जांच एडीएम सिटी कर रहे हैं। उनका कहना है कि दलालों पर लगाम लगाने के लिए पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन वायरल वीडियो से दलालों की सक्रियता नजर आ रही है। ऐसे में प्रशासन की जांच में दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वीडियो वायरल होने के बाद से दलालों में भी हड़कम्प मचा हुआ है।
Published on:
17 Sept 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
