
प्रतीकात्मक फोटो
( Drone ) ताजमल की सुरक्षा में एक बार फिर से सेंधमारी की घटना सामने आई है। यहां मुख्य गुबंद पर ड्रोन मंडराता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी सुरक्षा एंजेसियां इसकी जांच में जुट गई कि आखिर कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन की ताजमहल तक कैसे पहुंचा।
मोहब्बत की बेमिसाल इमारत कही जाने वाले ताजमहल की सुरक्षा में भारत और राज्य सरकार एजेंसियां लगी हुई हैं। ये एजेंसियां ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे सातों दिन मौजूद रहती हैं। बावजूद इसके ताजमहल और उसके आसपास के सेंसिटिव जोन में ड्रोन के घुसपैठ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजमहल की अंदरूनी सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास है और बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की है। रविवार सुबह करीब छह बजे ताजमहल के मुख्य गुंबद पर एक ड्रोन मंडराता हुआ दिखाई दिया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ताजमहल के मुख्य गुंबद पर ड्रोन कैसे पहुंचा ? इसको लेकर एजेंसियां जांच में जुटी हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त सैय्यद अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि ताज की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा मुस्तैद रहती है। ताजमहल के ऊपर ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई दी है। जानकारी होते ही पुलिस ने ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर ड्रोन को लेकर सीसीटीवी खंगाले और तमाम लोगों से पूछताछ की। पूर्वी और पश्चिमी गेट से ड्रोन नहीं उड़ा इसकी पुष्टि हुई है। किसी भी सीसीटीवी में ड्रोन देखने को नहीं मिला है। क्या यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम है या ड्रोन को उत्तर की तरफ से यमुना पार से उड़ाया गया इसको लेकर भी जांच की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त ( Assistant Commissioner of Police ) का कहना है कि ड्रोन गुंबद की तरफ कैसे पहुंचा भी इसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक पड़ताल में पूर्वी और पश्चिमी गेट पर ड्रोन के उड़ने के कोई संकेत नहीं हैं। ड्रोन किस दिशा से आया इसको लेकर एक जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस और एएसआई की टीम शामिल है। एसीपी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ताज की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। ड्रोन ट्रैकर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही ताजमहल के आसपास ड्रोन ट्रैकर को स्थापित किया जाएगा।
प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट
Updated on:
14 Jul 2024 11:51 pm
Published on:
14 Jul 2024 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
