30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vijayadashami 2019: सफल कॅरियर, रोग मुक्ति व धन की कमी को दूर करने के लिए दशहरा के दिन करें ये तीन उपाय…

8 अक्टूबर यानी कल दशहरा का त्योहार है। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो उनका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 07, 2019

dussehra.jpg

Dussehra

आश्विन मास की दसवीं को हर साल दशहरे का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस दिन ही भगवान राम (Lord Ram) ने दशानन रावण (Ravan) का वध किया था और संसार को असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया था। इसीलिए दशहरा (Dussehra) को बेहद शुभ दिन माना गया है। इस बार विजय दशमी (Vijayadashami) 8 अक्टूबर यानी कल है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक यदि किसी अच्छे कार्य की शुरुआत करनी हो तो इसे दशहरे के दिन से करें, इस दिन सर्वकार्य सर्वसिद्धि मुहूर्त होने के कारण कार्य में सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो उनका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है। यहां जानिए कुछ ऐसे उपाय जो आपके परिवार को बीमारियों से बचाएंगे, धन की कमी को दूर करेंगे और परिवार में सुख शांति बनाकर रखेंगे।

यह भी पढ़ें:Encounter Specialist पूर्व इंस्पेक्टर को शिवसेना ने बनाया प्रत्याशी, यूपी के इस शहर में खुशी की लहर

1. यदि नौकरी या व्यवसाय में सफलता पाना चाहते हैं तो विजय दशमी के दिन पूजन के बाद दस फल लेकर किसी गरीब को बांट दें। साथ ही इस दौरान मन में ओम विजयायौ नम: मंत्र का जाप करें। कुछ ही समय में लाभ महसूस होने लगेगा।

2. यदि धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो रावण दहन के बाद एक झाड़ू लेकर किसी मंदिर में चुपचाप रख आएं। ध्यान रहे ये उपाय बेहद गुप्त तरीके से करना है। इससे परिवार में धन संबन्धी समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा दशहरे के दिन से लेकर 43 दिनों तक एक कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाने से भी धन की परेशानी दूर होती है।

3. रोग मुक्ति के लिए विजय दशमी के दिन शिखा वाले स्थान पर जयंति बांधें, इससे व्यक्ति आरोग्य सुख प्राप्त करता है। कुछ देर बाद इस जयंति को घर की तिजोरी या अलमारी में रख दें। इससे परिवार में संपन्नता बनी रहती है।